
पत्रिका कीनोट सलोन: जिंदगी में इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं और उसे दूसरे कामों में इस्तेमाल न करें
नई दिल्ली । पत्रिका कीनोट सलोन में पर्सनल फाइनेंस पर बात करते हुए पैसा बाजार डॉट कॉम की चीफ प्रोडक्ट आफिसर राधिका बिनानी ने साफ कहा कि हम जिस वक्त में गुजर रहे हैं, इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। हमें जीवन में एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए, जो मुश्किल हालात में काम हो सके। यह आपकी पांच से छह माह की सैलरी के बराबर हो सकता है। लेकिन एक बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि इस फंड का इस्तेमाल दूसरे कामों में नहीं होना चाहिए।
राधिका बिनानी सोमवार को पत्रिका कीनोट सलोन में फेसबुक पर लाइव के दौरान पत्रिका समूह के दर्शकों और पाठकों के सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने निवेश के मामले में कहा कि हमें सबसे पहले अपना कैश फ्लो देखना चाहिए और उसके बाद निवेश के बारे में निर्णय लेना चाहिए। इसके साथ ही अपने पोर्टफोलियों को समय—समय पर चेक करते रहना चाहिए, जिससे कि आप अपने निर्णय पर दोबारा विचार कर सकें। निवेश को भी समय और जरूरत के हिसाब से तय करें।
मोनोटोरियम ले रहे हैं, नहीं बिगड़ेगा क्रेडिट स्कोर
राधिका ने बताया कि अगर आप रिजर्व बैंक की स्कीम मोनोटोरियम के साथ जा रहे हैं तो इससे आपके सिविल स्कोर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सरकार ने यह समय खुद दिया है। लिहाजा घबराने की जरूरत नहीं है।
60 हजार रुपए महीना कमाते हैं तभी लें 6 लाख का कार लोन
6 लाख का कार लोन लेना चाहते हैं तो आपको महीने की 15 हजार ईएमआई देनी होगी। ऐसे में आपकी मासिक आय 50 से 60 हजार रुपए होना जरूरी है। तभी आप इसके लिए क्रेडिट लिमिट डिजायर हो जाती है।
ऐसे बनाएं अपना निवेश प्रोफाइल
सबसे पहले देखा जाता है कि उनकी उम्र क्या है, सैलरी क्या है। पैसा किस चीज के लिए चाहिए। सामान्य तौर पर म्युचुअल फंड के लिए 5 से 7 साल तक के लिए पैसा निवेश करना चाहिए। 3 साल तक के लिए एफडी करना चाहिए। 40 से 50 % तक आप म्युचुअल फंड में डाल सकते हैं।
LIC या हेल्थ इंशोरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
हेल्थ इंशोरेंस जितना जल्दी हो सके ले लेना चाहिए। 35 साल के भीतर वाले लोगों का प्रीमियम कम होता है। फैमिली फ्लोटर प्लान लेना चाहिए। एक्सपर्ट्स से सवाल करके और पूरी जानकारी के साथ इंश्योरेंस को खरीदें । इसमें पैसा पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि फीचर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वहीं लाइफ इंश्योरेंस में प्योर टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं। किसी की दुर्घटना होने पर उसके परिवार वालों को अच्छी रिटर्न मिलती है।
एसआईपी इनवेस्टमेंट अभी बेहतर विकल्प
अभी जो एसआईपी है उसे लगातार रखने की जरूरत है। उसे बिलकुल टच ना करें। क्योंकि अभी मार्केट रेट गिरा हुआ है। ऐसे में कैश किल्लत नहीं है तो इसको आगे बढ़ाना चाहिए।
इमरजेंसी फंड के लिए यह पांच रास्ते
अगर इस दौर में आपको इमरजेंसी फंड की जरूरत पड़ती है तो आप पीएफ की ओर जा सकते हैं। NPS में भी भुगतान कर सकते हैं, डिपॉजिट पर भी लोन ले सकते हैं, गोल्ड लोन भी ले सकते हैं और कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान शॉर्ट टर्म लोन दे सकते हैं।
आज के दौर में पॉलिसी बाजार निवेशकों को किस तरफ जाने को सलाह दे रहा है?
इस समय आप इक्विटी मार्केट में निवेश कर पाएंगे तो मल्टी कैप फंड ले सकते हैं, रिस्क बढ़ जाएगा यहां पर रिटर्न पाने की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा फिक्स्ड डिपोजिट कर सकते हैं।
अभी के हालातों में पर्सनल फायनेंस के पांच बातें
1 अपने ऊपर भरोसा रखें।
2 जितना चाहिए उतना ही खर्च करें, जरूरतमंद चीजों पर ही फोकस कीजिए
3 लॉन्ग टर्म प्लानिंग कीजिए
4 रेग्यूलर चेकअप, हेल्थ चेकअप, क्रेडिट चेकअप या इनवेस्टमेंट चेकअप कीजिए
5 हमेशा टिप्स पर मत जाइए..एक्सपर्ट्स या रिसर्च पर काम कीजिए।
Updated on:
21 Apr 2020 11:47 am
Published on:
21 Apr 2020 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
