
PM Svanidhi Yojana: पीएम मोदी आज करेंगे स्वनिधि संवाद, रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगी बड़ी सौगात!
नई दिल्ली।
PM Svanidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) आज पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से स्वनिधि संवाद ( Svanidhi Samvaad) करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार रेहड़ी पटरी ( Street Vendors ) वालों को एक और बड़ी सौगात दे सकती है। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के रेहड़ी-पटरी वालों के साथ संवाद करेंगे। यह स्वनिधि संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा। बता दें कि एक जून 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत लॉकडाउन ( Lockdown ) से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को फिर से रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है।
4.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
बता दें कि मध्य प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 4.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 4 लाख से ज्यादा लोगों को आईकार्ड और वेंडर सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है। मध्य प्रदेश ने पोर्टल पर 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन बैंकों के सामने रखे हैं और इनमें से 1.40 लाख रेहड़ी पटरी वालों को 140 करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी तीन लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
मिलेगा 10 हजार का लोन
पीएम स्वनिधि योजना के तहत केंद्र सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 रुपये तक का लोन देती है। इस लोन को समय लौटाने पर 7 फीसदी की दर से ब्याज में सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की राशि तीन महीने में एक बार ऋण लेने वाले खाते में जमा की जाएगी। इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आप pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जा सकते हैं।
PM Svanidhi Yojana के फायदे
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना माच, 2022 तक लागू रहेगी। इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत काम शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। लोन का समय पर भुगतान करते हैं तो ब्याज में 7 फीसदी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है।
Published on:
09 Sept 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
