15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु गोविंद सिंह की याद में पीएम मोदी ने जारी किया 350 रुपए का सिक्का, देशवासियों को दी लोहरी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने आज गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर उनकी याद में 350 रुपए का सिक्का जारी किया। पीएम मोदी के निवास स्थान पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
pm modi

पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की याद में जारी किया 350 रुपए का सिक्का, देशवासियों को लोहरी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर उनकी याद में 350 रुपए का सिक्का जारी किया। पीएम मोदी के निवास स्थान पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे और पीएम मोदी ने सभी को इस मौके पर लोहरी की शुभकामनाएं दी।


आज भी हमारे दिल पर राज करते हैं गुरूजी

पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी की याद में सिक्का जारी करते हुए कहा कि 'गुरु गोविंद सिंह जी का सिक्का सैंकड़ों सालों से हमारे दिलों पर चल रहा है। उन्होंने खालसा पंथ के जरिए पूरे देश को जोड़ने की कोशिश की।' इसके साथ ही उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती पर पाकिस्तान के नरोवाल में स्थित दरबार साहिब के लिए वीजा-मुक्त तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।'


यह हमारी चूक का प्रायश्चित है

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगस्त 1947 में जो चूक हुई थी, यह उसका प्रायश्चित है। हमारे गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थल सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर था, लेकिन उसे भी अपने साथ नहीं लिया गया। यह कॉरिडोर उस नुकसान को कम करने का प्रमाणित परिणाम है।'

उनके सम्मान में जारी किया सिक्का

आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाएं आज भी वैसी ही हैं जैसी उनके द्वारा लागू की गई थीं। आज भी लोग उनका अनुसरण करते हैं। इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी किया गया 350 रुपए का सिक्का उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से ऐलान करते हुए कहा कि सरकार गुरु नानक की 550वीं जन्म शताब्दी को पूरे देशभर में पूरे जोरशोर से मनाएगी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर