scriptPM SVANidhi scheme: PM Modi Distributes loan to 3 lakh street vendors | PM SVANidhi scheme: 3 लाख वेंडर्स को मोदी सरकार ने बांटा लोन, रोजगार के लिए बिना गारंटी दे रहें 10 हजार रुपए | Patrika News

PM SVANidhi scheme: 3 लाख वेंडर्स को मोदी सरकार ने बांटा लोन, रोजगार के लिए बिना गारंटी दे रहें 10 हजार रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2020 05:23:16 pm

Submitted by:

Soma Roy

  • PM SVANidhi scheme: कोरोना काल में छिन गई थी रोजी-रोटी, ऐसे लोगों की आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही खास योजना
  • रेहड़ी-पटरी वालों समेत छोटे कामकाज करने वालों को बिना गारंटी मुहैया कराया जाएगा लोन

loan1.jpg
PM SVANidhi scheme
नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए रेहड़ी-पटरीवालों (Street Vendors) और मजदूरों की दिक्कतों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) की शुरुआत की थी। इसमें उन्हें नया रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए तक का बिना गारंटी लोन मुहैया कराए जाने का प्रावधान है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने करीब 3 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन बांटने का भी ऐलान किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.