19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PMGKY: अगले साल मार्च तक गरीबों को मिल सकेगा 5 किलो मुफ्त राशन, योजना की अवधि बढ़ाने की प्लानिंग

PMGKY : प्रोत्साहन पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को किया जाएगा शामिल राशन के अलावा सीनियर सिटीजन, विधवा और दिव्यांगों के लिए कैश ट्रांसफर स्कीम को भी इसमें शामिल किया जा सकता है

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Oct 27, 2020

ration.jpg

PMGKY

नई दिल्ली। कोरोना काल में जरूरतमंदों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए सरकार ने कई स्कीम चलाई थी। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)। महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त राशन (Free Ration) मुहैया कराने एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए इस योजना को मार्च में लांच किया गया था। बाद में इसे नवंबर 2020 तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया था। मगर देश के आर्थिक हालात को देखते हुए सरकार ने इसकी अवधि अगले साल यानि 2021 मार्च तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे गरीबों फ्री राशन सुविधा आदि का लाभ मिल सकेगा।

लोगों को एक के बाद एक राहत पैकेज देने के बाद सरकार अब तीसरा प्रोत्साहन पैकेज लाने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) को इस पैकेज का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि नए ऐलान से गरीबों को अगले साल मार्च तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल एवं एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा। इतना ही नहीं तीसरे प्रोत्साहन पैकेज में सरकार 20 करोड़ जन-धन खातों और 3 करोड़ गरीब सीनियर सिटीजन, विधवा और दिव्यांगों को कैश ट्रांसफर स्कीम को भी शामिल कर सकती है।

MKSY: बेटियों को सरकार देगी 51 हजार रुपए, जानें कैसे लें योजना का लाभ

PMGKY के फायदे
1.सरकार अनाज नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीबों को एक महीने में 5 किलो चावल या गेहूं मुफ्त देती है। अभी तक करीब 81 करोड़ लोगों का इसका लाभ मिल रहा है। इसके अलावा 19.4 करोड़ हाउसहोल्ड को हर महीने 1 किलो चना मुफ्त दिया जाता है।

2.इस स्कीम में महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों तथा किसानों को नकद सहायता दी जाती है। इसके तहत लगभग 8 करोड़ किसानों के खाते में अभी तक सीधे रकम ट्रांसफर की गई है।

3.प्रोत्साहन पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के शामिल होने से मांग बढ़ाने वाले और सामाजिक सुरक्षा देने वाले उपायों पर फोकस किया जाएगा। जिससे कोई भी गरीब भूखा न सोए। साथ ही उसकी सभी आवश्यक जरूरतें पूरी हो सके।