
साइबर सुरक्षा के लिए PNB को किया गया सम्मानित, मिला ये खास खिताब
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ( Pnb ) को साइबर सुरक्षा के लिए सम्मानित किया गया है। बैंक ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। बैंक ने कहा कि उसके मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी ( CISO ) टी.डी.विरवानी को छठे सालाना डायनामिक सीआईएसओ शिखर सम्मेलन में 'चैंपियन सीआईएसओ' के खिताब से सम्मानित किया गया।
10 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुविधा देता है PNB
आपको बता दें कि यह सम्मेलन साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित करता है। इस संदर्भ में बैंक ने कहा कि, 'पीएनबी 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को त्वरित, सुरक्षित और सुदृढ़ बैंकिंग सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। यह पुरस्कार इस विश्वास को और मजबूत करता है कि पीएनबी सही दिशा में काम कर रहा है।'
सबसे विश्वसनीय बैंकों में से एक है PNB
इसके साथ ही पीएनबी ने कहा कि हमारा बैंक देश के सबसे विश्वसनीय बैंकों में से एक है। बैंक ने बयान में कहा कि उसने दिव्यांगों के आर्थिक विकास और उनके रोजगार में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एनएचएफडीसी ( NHFDC ) के साथ समझौता किया है।
यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गर्इ है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
17 Mar 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
