16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office MIS 2020: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेंगे 59,400 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

-Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। -पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) में आपको हर महीने कमाई का शानदार मौका मिलता है।-पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में निवेश की सबसे अच्छी बात है कि यहां आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहता है। -पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) में पति-पत्नी दोनों मिलकर 59,400 रुपए तक की सालाना कमाई कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली।
Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) में आपको हर महीने कमाई का शानदार मौका मिलता है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में निवेश की सबसे अच्छी बात है कि यहां आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहता है। साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है। इस योजना में आप ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं, जिससे आपको डबल फायदा मिल सकता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) में पति-पत्नी दोनों मिलकर 59,400 रुपए तक की सालाना कमाई कर सकते हैं।

Jan Dhan Khata: मोदी सरकार ने जन धन खाते में भेजे पैसे आपको मिले या नहीं? ऐसे करें पता

कितना कर सकते है निवेश
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट में आप न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। जबकि, ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। इस योजना में दो से अधिक लोग भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। बाद में जमा राशि को सभी में बराबर बांट दिया जाता है।

कितना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश पर 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है। इसलिए इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है।

कैसे होगी कमाई
उदाहरण के तौर पर अगर पति-पत्नी इस स्कीम में 9 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 9 लाख की जमा पर 6.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपए होगा। इसे अगर 12 हिस्सें में बांट दिया जाए तो यह मंथली 4950 रुपए होगा।

रेहड़ी-पटरी वालों को 20-20 हजार रुपये देगी दिल्ली सरकार, जानें कैसे मिलेगा फायदा

कैसे करें आवेदन
यह योजना इंडिया पोस्ट ( India Post ) की विभिन्न शाखाओं में उपलब्ध है। इस योजना में आप सिंगल के अलावा ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के लिए आवेदन करना होगा।