गोपीनाथ पैनल के अनुसार, स्कॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज दरें इसी मैच्युरिटी के सरकारी बांड से मिलने वाली रिटर्न से थोड़ी अधिक है। पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज औसतन १० साल के सरकारी बांड पर मिलने वाले रिटर्न से २५ बेसिस प्वाइंट अधिक है। १० साल के सरकारी बांड पर मिलने वाला रिटर्न कम होकर ६.५ फीसदी हो गया है और पिछले तीन महीनों के दौरान कुल मिलाकर ७ फीसदी से कम ही रहा है। ऐसे में संभावना बन रही है कि पीपीएफ रेट भी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कम होकर ७ फीसदी के आसपास आ सकती है।