21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरबीआई ने कर्नाटक बैंक पर भी कसा शिकंजा, लगाया चार करोड़ रुपए का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामकीय प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर कर्नाटक बैंक पर चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी RBI भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, देना बैंक और आईडीबीआई बैंक पर जुर्माना लगा चुकी है।

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Mar 04, 2019

rbi

आरबीआई ने कर्नाटक बैंक पर भी कसा शिकंजा, लगाया चार करोड़ रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामकीय प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर कर्नाटक बैंक पर चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी rbi भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, देना बैंक और आईडीबीआई बैंक पर जुर्माना लगा चुकी है।


कर्नाटक बैंक पर लगाया सबसे ज्यादा जुर्माना

आपको बता दें कि आरबीआई ने अब तक सबसे ज्यादा जुर्माना कर्नाटक बैंक पर लगाया है। यूनियन बैंक को तीन करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा, देना बैंक पर दो करोड़ रुपए और आईडीबीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


निजी बैंक ने दी जानकारी

आपको बता दें कि निजी बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने स्विफ्ट से जुड़ी परिचालन नियंत्रणों के क्रियान्यन में देरी को लेकर बैंक पर कुल चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। स्विफ्ट संदेश भेजने वाला एक वैश्विक सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं लेनदेन के लिए करती हैं।


आरबीआई ने दी जानकारी

उल्लेखनीय है कि इस मैसेजिंग सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग से पीएनबी में 14,000 करोड़ रुपए की भारी धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। पीएनबी धोखाधड़ी के बाद आरबीआई का रुख बैंकों के लेनदेन को लेकर कड़ा बना हुआ है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने भी कहा कि स्विफ्ट संबंधी निर्देशों के पालन में देरी को लेकर रिजर्व बैंक ने उसके ऊपर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


आईडीबीआई बैंक ने बयान में दी जानकारी

इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक ने कहा कि स्विफ्ट से जुड़े परिचालन नियंत्रण को मजबूत बनाने और उसके समयबद्ध क्रियान्वयन पर जारी निर्देशों का समयबद्ध पालन नहीं करने पर रिजर्व बेंक ने उस पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आईडीबीआई बैंक का कहना है कि उसने अपने आंतरिक नियंत्रण तंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए हैं, ताकि इस तरह की चीजों की पुनरावृत्ति न हो।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर