
फास्टैग से 15 जनवरी 2020 तक राहत
नई दिल्ली।फास्टैग ( fastag ) को लेकर रोज नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब इसमें भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) ने बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ( rbi ) के आदेश के अनुसार अब देश में ऑनलाइन सिस्टम में मौजूद ऑथराइज्ड पेमेंट्स मॉडल्स और मोबाइल वॉलेट्स ( mobile wallet ) को फास्टैग से लिंक किया जाएगा। यह फैसला लोगों की सहुलियत और फेल्ड ट्रांजेक्शंस की समस्या को सुलझाने के लिए किया गया है। ताकि लोग फास्टैग अकाउंट ( Fastag Account ) को आसानी से रिचार्ज कर सकें।
ग्राहकों के पास होंगे ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन
आरबीआई द्वारा एक प्रेस रिलीज के अनुसार ग्राहकों के लिए पेमेंट करने के ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन देकर इस सिस्टम का दायरा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही सिस्टम पार्टिसिपेंट्स के बीच कॉम्पिटिशन बढ़ाने के इरादे से सभी ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम्स को अब फास्टैग्स से लिंकिंग की इजाजत होगी।
यूपीआई ने भी दिया है ऑप्शन
आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने कस्टमर्स को एनईटीसी फास्टैग को भीम यूपीआई से रिचार्ज करने का ऑप्शन दिया था। एनपीसीआई के अनुसार भीम यूपीआई आधारित मोबाइल एप के माध्यम से कस्टमर रास्ते में रहते हुए भी फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। ऐसे लोगों को टोल प्लाजा की लंबी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं होगी।
Updated on:
31 Dec 2019 11:55 am
Published on:
31 Dec 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
