17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना विस्फोट के बीच आरबीएल बैंक ने दी बड़ी राहत, ब्याज कम कर ईएमआई में की कटौती

आरबीएल ने अपने ग्राहकों को राहत देने एमसीएलआर की दरों में कटौती कर दी है। अब बैंक के ग्राहकों को पहले मुकाबले कम ईएमआई चुकानी होगी। बैंक की ओर से नई ब्याज दरों को आज से लागू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 22, 2021

Bajaj Finance FD getting more than 7 pc return 15 lacs will be 21 lacs

Bajaj Finance FD getting more than 7 pc return 15 lacs will be 21 lacs

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस की दहशत है। पीएम मोदी के आश्वासन के बावजूद सभी को एक बार फिर से लॉकडाउन लगने का डर है। अगर ऐसा हुआ तो फिर से देश के लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के बैंक आरबीएल ने अपने ग्राहकों को राहत देने एमसीएलआर की दरों में कटौती कर दी है। अब बैंक के ग्राहकों को पहले मुकाबले कम ईएमआई चुकानी होगी। बैंक की ओर से नई ब्याज दरों को आज से लागू कर दिया है। आरबीएल के इस फैसले के बाद से ईएमआई में 0.35 फीसदी तक की कमी देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीएल के फैसले के बाद ब्याज दरें कितनी हो गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-बैंकिंग और मेटल सेक्टर ने कराई शेयर बाजार की वापसी, सेंसेक्स 48000 के पार बंद

आज से लागू हो गए हैं नए रेट्स



































समयावधिनई दरेंमार्च में दरें
ओवरनाइट7.65 फीसदी8 फीसदी
एक महीने7.75 फीसदी8 फीसदी
तीन महीने7.85 फीसदी8.10 फीसदी
छह महीने8.05 फीसदी8.35 फीसदी
एक साल8.40 फीसदी8.65 फीसदी

यह भी पढ़ेंः- मई में 14 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, इसी महीने में कर लिजिए अपने सभी जरूरी काम

इस बैंक में है सबसे कम ब्याज दरें
मौजूदा समय में कोटक महिंद्रा बैंक इस बात का दावा कर रहा है कि वह इस समय सबसे कम ब्याज दरों पर लोन दे रहा है। बैंक ग्राहकों को 6.65 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार खास ऑफर के तहत 31 मार्च तक 6.65 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देने का फैसला किया था. जिसे अब बैंक ने आगे बढ़ा दिया है।