15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 Pan Card रखना है अपराध, 10000 रुपए जुर्माने के अलावा हो सकती है जेल, जानें वापस करने का तरीका

2 PAN CARD रखना है अपराध आईटी एक्ट के तहत माना जाता है अपराध जुर्माने का है प्रावधान

2 min read
Google source verification
PAN CARD NUMBER

PAN CARD NUMBER

नई दिल्ली: परमानेंट अकाउंट नंबर यानि PAN CARD का इस्तेमाल ( PAN CARD MANDATORY ) लगभग हर फाइनेंशियल टास्क में होता है । इसीलिए इसको भरने में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। पैन कार्ड के मामले में थोड़ी सी ज्यादा सावधानी बरतना इसलिए क्योंकि जरा सी गलती की वजह से आप जेल तक जा सकते हैं और कई बार तो हजारों रूप जुर्माना भरना पड़ा सकता है। जी हां दस अंकों के पैन नंबर में किसी भी तरह की स्पेलिंग मिस्टेक से आपको भारी पेनाल्टी भरनी सकती है। इसके अलावा अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो भी आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है क्योंकि 2 पैनकार्ड होना एक अपराध है।

CRYPTOCURRENCY पर रोक लगाएगी सरकार, बनेगा नया कानून

इनकम टैक्स एक्ट 1961 ( IT Act 1961 ) की धारा 272 बी के तहत इनकम टैक्स ( income tax ) डिपार्टमेंट गलत पैन की जानकारी देने ( penalty for wrong pan information ) वाले पर 10 हजार रुपए की पेनाल्टी लगा सकता है। आईटीआर (ITR) फॉर्म भरते समय या दूसरे मामलों में जिनमें पैन कार्ड डिटेल डालना जरूरी हो वहां पर ध्यान से ये काम करें।

इसी तरह अगर आपके पास 2 पैनकार्ड हैं तो तुरंत एक कार्ड को सरेंडर करें अन्यथा इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट आपके कार्ड को सस्पेंड कर सकता है और कार्ड न होने की सूरत में आपका बैंक खाता भी फ्रीज हो सकता है।

कैसे जारी हो जाते हैं 2 PAN CARD- अक्सर लोग पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और उसके आने में देर होने पर वो दूसरा कार्ड आप्लाई कर देते हैं । ऐसे केसेज में अक्सर 2 पैनकार्ड इश्यू ( PAN CARD ISSUE ) हो जाते हैं ।

कैसे वापस करें एक्सट्रा PAN ( HOW TO RETURN EXTRA PAN CARD ) - ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पैन कार्ड वापस किया जा सकता है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data लिंक पर क्लिक करने से फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी NSDL दफ्तर में जमा किया जा सकता है। फॉर्म के साथ दूसरा PAN कार्ड सरेंडर कर सकते हैं।