24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI, ICICI ने घटाई ब्याज दरें, जानें कितनी कम हुई आपकी EMI

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही रैपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Apr 08, 2016

SBI

SBI

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्ब बैंक के हाल ही रैपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। एसबीआई ने अपने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 9.45 प्रतिशत कर दिया है, जबकि महिलाओं के लिए यह दर अब 9.40 प्रतिशता हो गई है।

एसबीआई की नई दरें 1 अप्रेल से ही लागू होंगी। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार पहले आवास ऋण पर ब्याज दर 9.55 प्रतिशत थी और महिला ग्राहकों के लिए यह दर 9.5 प्रतिशत थी।

इसी तरह निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी नई व्यवस्था लागू होने के बाद होम लोन की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर इसे 9.4 प्रतिशत कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक उसकी न्यूनतम आवास ऋण दर एसबीआई के समान हो गई है।

हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक की महिला ग्राहकों के लिए फ्लोटिंग दर के हिसाब से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज के लिए ब्याज दर 9.65 प्रतिशत होगी। वहीं कमजोर तबके के लिए 25 लाख रुपए तक के आवास ऋण के लिए ब्याज दर 9.40 प्रतिशत रहेगी।

ये भी पढ़ें

image