Personal Finance

SBI ने लिया बड़ा फैसला, आपके घर और कार के सपने को लग सकता है झटका

एसबीआई और पीएनबी के ग्राहक है और घर या कार खरीदने के लिए लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको पहले से अधिक ईएमआई देना पड़ेगा।

2 min read

नई दिल्ली। आपके घर और कार खरीदने के सपने को झटका लग सकता है। यदि आप भारतीय स्टेट बैंक या पीएनबी के ग्राहक है और आने वाले दिनों में घर या कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आपको थोड़ा मायूस होना पड़ सकता। क्योंंकि होली के ठीक एक दिन पहले एसबीआई और पीएनबी ने एमसीएलआर दर में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दिया है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दिया है। इसके बाद से यदि आप इन बैंको के ग्राहक है और घर या कार खरीदने के लिए लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको पहले से अधिक ईएमआई देना पड़ेगा। यही नहीं, बिजनेस लोन भी आपके लिए महंगे हो जाएंगे। बढ़ी हुई ये एमसीएलआर दरें आज यानि 1 मार्च 2018 से लागू हो गई हैं। ऐसे में यदि आप नया कर्ज लेने की तैयारी में हैं तो आज से आपकों इन दोनों बैंको में महंगा कर्ज मिलेगा। यदि आपने पहले ही फ्लोटिंग रेट पर कर्ज ले रखा है तो इसपर भी आपकोा अधिक ईएमआई देना पड़ेगा। लेकिन एक साल, दो साल या पांच साल के फिक्सड डिपॉजिट एमसीएलआर रेट पर लोन लेने वाले लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। क्योंकि इनपर लगने वाला ईएमआई तुरंत नहीं बढ़ेगा। हालांकि कुछ समय बाद उन्हे लोन अवधि के आधार पर अधिक ईएमाआई देना होगा।ऐसे में बेस रेट पर कर्ज लेने वाले लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।


भविष्य मेंं कर्ज के लिए करनी पड़ सकती है जेब ढीली

कई आर्थिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि, ब्याज दर को लेकर रिवर्स टे्रंड को देखते हुए क हा जा सकता है कि आने वाले दिनों में कर्ज और महंगा हो सकता हैं। इस बात की संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि पहले अमरीकी फेडरल बैंक ने इस साल ब्याज दर बढ़ाने का इशारा पहले ही कर चुका है वहीं दूसरी ओर देश में महंगाई भी बढ़ रही है। ऐसे में अब सभी बैंक लेंडिंग रेट के साथ डिपॉजिट रेट भी बढ़ा रहे हैं। जिसके कारण आने वाले दिनों में कर्ज लेने पर अधिक ब्याज दर देना पड़ सकता है।


एक दिन पहले ही बढ़ाया था एफडी पर ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक ने एक लंब अंतराल के बाद अपने एमसीएलआर में बढ़़ोतरी किया है। इसके पहले एसबीआई ने अंतिम बार अपै्रल 2016 में एमसीएलआर में बढ़ोतरी किया था। बुधवार को एसबीआई ने फिक्सड डिपॉजिट और टर्म डिपॉजिट पर लगने वाले ब्याज दरों को बढ़ाया था। जिसमें अलग-अलग मेच्योरिटी के 9 फिक्सड डिपॉजिट पर 0.10 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी किया था।

ये भी पढ़ें

जीडीपी में सुधार, जानिए अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे दिन आए क्या

Published on:
01 Mar 2018 05:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर