मुंबई। युवा कस्टमर्स को लुभाने के लिए एसबीआई ने नई होम लोन स्कीम 'फ्लेक्सी पे' शुरू की है। इसमें ज्यादा लोन के साथ तीन से पांच साल तक इंट्रेेस्ट स्थगित रहेगा व उसके बाद भी आसान ईएमआई रहेगी। नेशनल बैंकिंग ग्रुप के एमडी रजनीश कुमार ने बताया कि इसमें कस्टमर की मासिक आय के अनुपात में ईएमआई तय की जाएगी।