
SBI Loan Scheme: SBI की सफल लोन स्कीम में मिलेगा सस्ता लोन, आप भी उठा सकते हैं फायदा
नई दिल्ली।
SBI Loan Scheme: अगर आप किसान है और आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI Loan Scheme for Farmers ) में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। एसबीआई एक नई लोन स्कीम लेकर आया है, जिसके तहत किसानों को आसान शर्तों पर कर्ज उपलब्घ कराया जाएगा। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस योजना का नाम 'सफल' ( Safal Loan Scheme ) रखा गया है।
'सफल' के तहत ऐसे ऑर्गेनिक कॉटन प्रोड्यूसर्स, जिन्होंने अब तक कोई लोन नहीं लिया है, उन्हें आसान शर्तों पर सस्ता लोन दिया जाएगा। ऑर्गेनिक कॉटन प्रोड्यूसर्स में जैविक कपास ( Organic Cotton ) उत्पादकों ( Producers ) जैसे कई श्रेणी शामिल हैं।
किसानों को मिलेगा फायदा
एसबीआई के प्रबंध निदेशक सीएस सेट्टी ने कहा कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक है। इयये कारोबार पैदा करने में काफी मदद मिलती है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहा है। हम अपने रिटेल सेगमेंट से बाहर निकलकर किसानों तक पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हम सिर्फ क्रॉप लोन दे रहे हैं, बल्कि जल्द ही सेफ एंड फास्ट एग्रीकल्चर लोन लॉन्च करने वाले हैं।
डाटाबेस होगा तैयार
एसबीआई के मुताबिक एक कंपनी जैविक कपास उत्पादकों का डाटाबेस तैयार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस डाटाबेस की मदद से दुनिया का कोई भी खरीदार आसानी से पता कर सकेगा कि किसान वास्तव में जैविक कपास पैदा कर रहा है या नहीं। इसी तकनीक का इस्तेमाल कर हम उन्हें कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। क्योंकि उनकी कोई क्रडिट हिस्ट्री नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि कपास उत्पादकों को क्रॉप लोन नहीं दिया जाता है, लेकिन अब हम उन्हें ये सुविधा देंगे।
Published on:
11 Sept 2020 01:36 pm

बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
