
SBI New Rules
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाला है। दरअसल एसबीआई के नए नियमों के मुताबिक अब अकाउंट से महज पैसा निकालने पर ही फीस नहीं लगेगी, बल्कि एक तय सीमा के अतिरिक्त पैसा जमा करने पर भी कुछ शुल्क चुकाना होगा। ये नियम 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगा।
एसबीआई के मुताबिक अगर कस्टमर अपने बचत खाते में महीने में 3 बार से ज्यादा यानि चौथी बार रुपए जमा (Deposit Money) करता है तो उसे प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपए चुकाना होगा। इसके अलावा इस पर आपको जीएसटी भी देनी होगी। वहीं महीने में 3 बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा। इस पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।
पैसा निकालने पर जानें कितनी लगेगी पेनाल्टी
खाते से कितनी बार पैसा निकाल सकते हैं और कब पेनाल्टी लगेगी ये खाताधारक के अकाउंट में जमा अमाउंट पर निर्भर करेगा। अगर किसी के खाते में मंथली बैलेंस 25000 रुपए तक है तो आप महीने में सिर्फ 2 बार फ्री में खाते से पैसे निकाल सकते हैं। वहीं अगर आपके खाते में बैलेंस 25000 रुपए से लेकर 50000 रुपये तक है तो आप महीने में 10 बार खाते से फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। जबकि 50000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपये तक बैलेंस होने पर आप 15 बार फ्री में पैसा निकाल पाएंगे। अगर किसी का बैलेंस इससे भी ज्यादा हुआ तो महीने में चाहे कितनी भी बार पैसे निकाले, उन्हें इसकी छूट रहेगी।
मिनिमम बैलेंस न होने पर भी जुर्माना
एसबीआई की ओर से अर्द्ध शहरी क्षेत्र की शाखाओं के लिए भी मिनिमम बैलेंस के नियम बदले जा रहे हैं। अब 2000 रुपए बैलेंस रखना जरूरी होगा। अगर किसी खाताधारक का बैलेंस कम होकर 50 फीसदी तक रहता है तो आप पर 7.50 रुपये की पेनाल्टी लगेगी। इस जुर्माने पर जीएसटी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा अगर आपका मिनिमम मंथली बैलेंस 50 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक कम हो जाता है तो आपको 10 रुपए पेनाल्टी भरनी होगी। जबकि इससे ज्यादा बैलेंस कम होने पर 12 रुपए पेनाल्टी चार्ज किया जाएगा।
Published on:
22 Sept 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
