6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 12 घंटे में सिर्फ एक ही बार कर पाएंगे ATM का प्रयोग, हो सकता है ये बड़ा बदलाव

दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए निकाला नया रास्ता 12 घंटे में दो बार ही निकाले पैसे

2 min read
Google source verification
atm user

नई दिल्ली। आज के समय में देश में सभी लोग एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं। एटीएम के बढ़ते प्रयोग के एटीएम फ्रॉड के केस भी बढ़ते जा रहे है। इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ( SLBC ) ने नए नियम बनाए हैं। कमेटी ने 2 एटीएम ट्रांजैक्शन के बीच में 6 से 12 घंटे का समय रखने का सुझाव दिया है। अगर इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिल जाती है तो देश में हो रही धोखाधड़ी को रोका जा सकता है।


बार-बार नहीं निकाल पाएंगे पैसा

SLBC के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार एटीएम के जरिए एक बार पैसे निकालने के बाद आप निर्धारित समय तक दोबारा पैसे नहीं निकाल पाएंगे। बता दें कि इस योजना पर पिछले हफ्ते 18 बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा भी हुई थी। इस बैठक के बाद ही कमेटी इस फैसले पर पहुंची है।


ये भी पढ़ें: GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 30 नवंबर तक कर सकेंगे दाखिल


सीईओ ने दी जानकारी

दिल्ली SLBC के संयोजक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एमडी और सीईओ मुकेश कुमार जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा देखने में आया है कि ATM से होने वाले फ्रॉड ज्यादातर आधी रात से लेकर तड़के सुबह के समय तक होते हैं। ऐसे में एटीएम से लेनदेन पर एक खाका खींचना मददगार साबित हो सकता है।


इसके अलावा कई अन्य सुझाव भी दिए

इसके अलावा बैंकों ने सुझाव देते हुए कहा कि बैंक से पैसे निकालते समय अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट करने के लिए ओटीपी भी भेजा जा सकता है, जिससे ग्राहकों को सारी जानकारी तुरंत मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त एटीएम के लिए सेंट्रलाइजस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का भी सुझाव दिया गया है। सेंट्रलाइजस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम ओबीसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक और केनरा बैंक में पहले से ही लागू है।


ये भी पढ़ें: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, 1 सितंबर होने जा रहे बड़े बदलाव


बढ़ रहे फ्रॉड के मामले

आपको बता दें कि साल 2018-19 के दौरान दिल्ली में 179 एटीएम फ्रॉड के केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 233 मामले सामने आए हैं। हाल के महीनों में कार्ड की क्लोनिंग के मामले भी सामने आए हैं जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक शामिल थे। साल 2018-19 में देशभर में फ्रॉड के मामले बढ़कर 980 हो गए, इससे पहले साल इन मामलों की संख्या 911 थी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App