scriptसोनिया गांधी की संपत्ति में 15 साल में 12 गुना हुआ इजाफा, इस तरह से की कमाई | Sonia Gandhi's wealth has increased 12 times in 15 years | Patrika News

सोनिया गांधी की संपत्ति में 15 साल में 12 गुना हुआ इजाफा, इस तरह से की कमाई

Published: Dec 09, 2019 02:41:41 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

2004 के लोकसभा चुनाव में 85,68,694 रुपए बताई थी सोनिया गांधी ने संपत्ति
2019 के चुनावों में सोनिया गांधी ने 11,82,63,916 रुपए बताई है अपनी दौलत
बीते पांच सालों में सोनिया गांधी की प्रोपर्टी में हुआ सिर्फ 2.53 करोड़ का इजाफा
2009 से लेकर 2014 के बीच सोनिया गांधी की संपत्ति में करीब 8 करोड़ की बढ़ोतरी

Sonia Gandhi's wealth has increased 12 times in 15 years

Sonia Gandhi’s wealth has increased 12 times in 15 years

नई दिल्ली। सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ), जिन्होंने गैर राजनीतिक होते हुए भी 2004 में देश की राजनीति का नक्शा पूरी तरह से बदल दिया था। जिन्होंने खुद प्रधानमंत्री की कुर्सी को ठुकराकर देश के तत्कालिक मुस्लिम राष्ट्रपति के हाथों एक सिख को प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई। आज हम उनकी बात इसलिए भी कर रहे हैं कि उन्होंने आज अपनी जिन्दगी के 74 वें वर्ष में कदम रखा है। उनका आज जन्मदिन है। अगर बात सोनिया गांधी की प्रोपर्टी ( Sonia Gandhi Property ) की करें तो मौजूदा समय में 12 करोड़ रुपए के आसपास है। जब उन्होंने 2004 में पहली बार चुनाव आयोग ( Election Commission ) को अपनी संपत्ति का ब्यौरा ( property details ) दिया था तब से अब तक उनकी संपत्ति में करीब 12 गुना का इजाफा हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास संपत्ति के रूप में क्या-क्या है…

यह भी पढ़ेंः- ओपेक के प्रोडक्शन कट के बाद शेयर बाजार में शुरूआती सुस्ती, सेंसेक्स 90 अंकों से ज्यादा गिरा

15 सालों में 12 गुना का इजाफा
एडीआर में मौजूद सोनिया गांधी के बीते चार लोकसभा चुनावों के इनकम एफिडेविट पर नजर दौड़ाएं तो बीते 15 सालों में उनकी संपत्ति में सिर्फ 12 गुना का इजाफा हुआ है। 2004 के चुनावों में उन्होंने अपनी संपत्ति 85,68,694 रुपए बताई थी। वहीं अगले पांच साल के 2009 में उनकी संपत्ति में मामूली बढ़त देखने को मिली और 1,37,94,768 रुपए हो गई। सबसे ज्यादा डिफ्रेंस 2009 औैर 2014 के बीच देखने को मिला। यह यूपीए सरकार का दूसरा कार्यकाल था। इस कार्यकाल में सोनिया की प्रोपर्टी में करीब 8 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। 2014 के चुनाव में दिए इनकम एफिडेविट में सोनिया गांधी की संपत्ति 9,28,95,288 रुपए थी। बीते पांच साल से कांग्रेस केंद्रीय सत्ता से दूर है। अगले पांच और रहने वाली है। 2014 से 2019 के बीच सोनिया की प्रोपर्टी में सिर्फ 2.53 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। 2019 के चुनावों में दी गई जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी के पास 11,82,63,916 रुपए की दौलत थी।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपए पर पहुंचा, डीजल 66 रुपए के पार

सोने से ज्यादा चांदी की हैं शौकीन
सोनिया गांधी के पास सोने के मुकाबले चांदी ज्यादा है। एफिडेविट के अनुसार सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी है। जिसकी कीमत एफिडेविट में 35,72,800 रुपए है। जबकि सोना 1267.30 ग्राम है, जिसकी कीमत 24,24,411 रुपए बताई गई है। वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी ने अपना पीपीएफ अकाउंट भी खुलवाया हुआ है, जिसमें 72,25,414 रुपए जमा है। खास बात तो ये है कि सोनिया गांधी को गाडिय़ों का शौकीन नहीं है। उनके पास अपने नाम पर एक भी कार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- अब पिछले दरवाजे से नौकरीपेशा लोगों की जमा-पूंजी पर झटका देगी मोदी सरकार

पौने तीन के शेयर और बांड में किया है निवेश
वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी ने पीपीएफ में परंपरागत निवेश के साथ कई कंपनियों के शेयर्स और बांड में निवेश किया हुआ है। जिसमें रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी का नाम भी शामिल है। सोनिया ने 2,75,39,505 रुपए का निवेश बांड और शेयरों में किया हुआ है। जिसमें मारुति, एचडीएफसी, कोटक, मोतीलाल ओसवाल, रिलायंस, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन रेलवे जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- सालों-साल चलेंगे गाड़ी के ब्रेक्स, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान

दो एग्रीकल्चर लैंड की मालकिन हैं सोनिया
सोनिया गांधी के पास दिल्ली में भले ही अपना घर ना हो, लेकिन उन्होंने देश की राजधानी में एग्रीकल्चर लैंड जरूर है। दिल्ली के डेरामंडी गांव में उनके नाम पर तीन बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 5,88,81,813 रुपए हैं। जबकि दिल्ली के महरौली के पास सुल्तानपुर गांव में 12 बीघा जमीन सोनिया के नाम पर है। जिसकी कीमत 1,40,79,980 रुपए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो