20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है LIC का खास प्लान, सिर्फ 14 रुपए खर्च कर पाएं 15 लाख का जीवन बीमा

आजकल सभी लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए इंश्योरेंस प्लान लेते हैं। ताकि अगर उन्हें कुछ हो जाएं तो उनका परिवार हमेशा सुरक्षित रहे और उनके नहीं होने के बाद भी उनके परिवार को पैसों की किल्लत नहीं हो।

2 min read
Google source verification
lic

ये है LIC का खास प्लान, सिर्फ 14 रुपए खर्च कर पाएं 15 लाख का जीवन बीमा

नई दिल्ली। आजकल सभी लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए इंश्योरेंस प्लान लेते हैं। ताकि अगर उन्हें कुछ हो जाएं तो उनका परिवार हमेशा सुरक्षित रहे और उनके नहीं होने के बाद भी उनके परिवार को पैसों की किल्लत नहीं हो। ऐसे समय में आपका साथ देगा LIC , एलआईसी का अनमोल जीवन 2 टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान आपको ऐसी अवस्था में आपकी मदद करेगा।

14 रुपए खर्च कर पाए LIC की ये शानदार पॉलिसी
LIC के इस टर्म प्‍लान के लिए आपको रोजाना सिर्फ 14 रुपए खर्च करने होंगे। यानी कि LIC के इस टर्म प्‍लान के लिए आपको हर महीने 420 रुपए जमा करने होंगे। सालाना आपको 5,345 रुपए जमा करने होंगे। अगर आपकी उम्र 30 साल है और आपने यह टर्म पॉलि‍सी 20 साल के लिए ली है तो आपका सम ऐश्योर्ड 15 लाख का होगा।

मिलेगी टैक्स में छूट
LIC की इस योजना के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरी बीमा रकम का भुगतान कर दि‍या जाएगा। हालांकि यह टर्म प्‍लान है जिसके चलते कि‍सी तरह का मैच्‍योरि‍टी लाभ नहीं मिलता है। अगर आप किसी परेशानी के कारण इस योजना को रोक देते हैं तो आपको बकाया प्रीमियम भरने के लिए पूरे 30 दिन का समय मिलेगा। इसके अलावा भी आपको इस पॉलिस में कई और लाभ मिलेगें।

121 रुपए में ले सकते हैं ये पॉलिसी
इसके अलावा आप LIC की कन्यादान पॉलिसी का भी लाभ उठा सकते हैं। आमतौर पर लोग बेटी की शादी के लिए चिंता करते हैं। उन लोगों के लिए यह पॉलिसी सबसे अच्‍छी है। इस योजना में अगर आप रोजाना सिर्फ 121 रुपए के हिसाब से पैसे जमा करते हैं तो 25 साल तक 27 लाख रुपए मिलेंगे। यानी की आपको हर महीने तकरीबन 3600 रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा अगर आप इस योजना को कम प्रीमियम पर लेना चाहते हैं तो यह प्लान प्रीमियम पर भी मिल सकता है।