25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेलरिंग शॉप योजना : सिलाई-कढ़ाई से बेरोजगार महिलाएं कर सकेंगी कमाई, सरकार देगी 20 हजार की मदद

Tailoring Shop Yojana : कोरोना काल में बेरोजगार हुए पिछड़ी जाति एवं गरीब तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजना यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही है ये स्कीम, इसमें दस हजार रुपये अनुदान के तौर पर दिए जाते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Dec 19, 2020

tailor.jpg

Tailoring Shop Yojana

नई दिल्ली। अनुसूचित जाति एवं गरीब युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के मकसद से यूपी सरकार ने टेलरिंग शॉप योजना (Tailoring Shop Scheme) चलाई है। इसके जरिए लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें टेलरिंग के गुर सिखाए जाएंगे। साथ ही उनकी टेलर शॉप खोलने में मदद की जाएगी। इस योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से 20 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिसमें दस हजार रुपये अनुदान के तौर पर दिया जाएगा। जबकि बाकी दस हजार रुपये ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

इस योजना का उद्देश्य गरीब तबके के लोगों खासतौर पर पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवओं व महिलाओं का विकास करना है। इसमें महिलाओं एवं युवाओं को सिलाई-कढ़ाई और कटिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उनकी टेलरिंग की दुकान खुलवाने में मदद की जाएगी। इससे घर बैठे अच्छी कमाई की जा सकेगी।

स्कीम के फायदे
टेलरिंग शॉप योजना के तहत लाभार्थी को दस हजार रुपये वित्त विकास निगम की ओर से लोन मुहैया करा जाएगा। अच्छी बात यह है कि इसमें लाभार्थी को किसी तरह का ब्याज नहीं भरना होगा। वहीं लोन के मूल रकम को लौटाने के लिए भी उन्हें तीन वर्ष का पर्याप्त समय मिलेगा। इतना ही नहीं आवेदक चाहे तो इसे भी आसान किश्तों में अपनी आय से चुका सकता है। जबकि बाकी बचे दस हजार रुपये विभाग उन्हें अनुदान के रूप में देगा।

कैसे करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं महिलाएं सहायक व ग्राम विकास अधिकारी, ;समाज कल्याण विगा, सहायक प्रबंधक व विकास भवन स्थित विभाग में संपर्क कर सकती हैं। यहां उन्हें योजना से संबंधित फॉर्म एवं जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।