
personal loan
नई दिल्ली: अगर हम कहें क आजकल लोग लाइफ स्टाइल मेनटेन करने के लिए अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन लेते हैं और हर इंसान किसी न किसी चीज की emi भर रहा है तो गलत नहीं होगा । यानि हम सभी किसी न किसी तरह के कर्ज से डूबे हुए हैं । खैर जरूरत पड़ने पर कर्ज लेना बेहद आम है लेकिन कई बार लोन ( bank loan ) पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट ( interest rate ) जेब पर बोझ बन जाता है। अगर आप भी लोन के इंटरेस्ट से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं क्योंकि हम आपको उन बैंक्स ( bank ) के बारे में बता रहे हैं जो देश में सबसे सस्ता लोन देती हैं।
आपको बता दें कि लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर ( credit score ) स्ट्रॉंग होना चाहिए ।
| बैंक का नाम | पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट ( % में ) |
| इलाहाबाद बैंक | 8.65-13.15 |
| पंजाब नेशनल बैंक | 9.45-15 |
| आईडीबीआई बैंक | 10.15-12.90 |
| इंडियन बैंक | 10.65-11.25 |
| यस बैंक | 10.99-17.5 |
पर्सनल लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान-
पर्सनल लोन ( Personal Loan ) का इस्तेमाल ग्राहक अपनी निजी जरूरतों के लिए कर सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर अन्य किसी भी लोन के मुकाबले अधिक होती हैं, लेकिन फिर भी यह लोन सबसे अधिक लिया जाता है। पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो लोन लेने की प्रक्रिया को शुरू से अंत तक कुछ आम गलतियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
1- जब जरूरत हो तभी लें लोन- कई बार देखा जाता है कि लोग बिना सोचे समझे घर बैठे सुविधा मिलने के कारण लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं । ऐसा कभी नहीं करना चाहिए । इसलिए हमेशा एक पर्सनल लोन के लिए सिर्फ तभी अप्लाई करें जब सच में उसकी जरूरत हो
2- लोन के लिए अप्लाई करते समय क्रेडिट स्कोर चेक करना न भूले- यदि आपका स्कोर कम है तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सभी मौजूदा ड्यू जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट या कार लोन EMI को क्लियर करके अपने स्कोर को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
3-पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय, लोग इस बात का मूल्यांकन नहीं करते हैं कि वे बिना किसी परेशानी के उस लोन को चुका पाएंगे या नहीं।दरअसल लोन के अप्लाई करते समय वो इससे जुड़े सरचार्ज के बारे में भूल जाते हैं। जिससे उन्हें आगे चलकर लोन चुकाने में तकलीफ होती है।
4-रीपेमेंट में किसी परेशानी से बचने के लिए, लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लोन की शर्तों को पढ़ना जरूरी है।
Updated on:
13 Dec 2019 01:25 pm
Published on:
12 Dec 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
