
This digital card will increase farmers income, spending only Rs 250
नई दिल्ली। किसानों को आय बढ़ाने में मदद के उद्देश्य से एग्री इनपुट और कृषि उपज बेचने वाले स्टार्टअप उन्नति ने अपने प्लेटफॉर्म से जुड़ा अपनी तरह का पहला डिजिटल एकीकृत कार्ड लॉन्च किया है और इसमें बीज, उर्वरक और कीटनाशक की खरीद करना शामिल है। पेटीएम बैंक के साथ साझेदारी से लॉन्च यह कार्ड किसानों को अपने कृषि इनुपट हासिल करने के लिए एक बड़े बाजार तक पहुंचने में सक्षम करेगा।
आय को बढ़ाने में मिलेगी मदद
इस नए लॉन्च किए गए कार्ड से किसानों को बीज उर्वरक के खर्च में कमी लाकर और अपने खेत की पैदावार को अच्छे दामों में बेचने की सुविधा पाकर अपनी शुद्ध आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, कार्ड किसानों को हर पहलू में रियल टाइम अपडेट प्राप्त करने की सुविधा देगा, जिसमें सुविधाजनक और निर्बाध रूप से बेहतर ऋण दरों का लाभ उठाने के लिए पे-आउट भी शामिल है।
250 रुपए का करना होगा भुगतान
कार्ड के लिए किसानों को अग्रिम के रूप में 250 रुपए का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, जो आरबीआई द्वारा अधिकृत एक बार का चार्ज है। कार्ड से किसानों को मुफ्त में अन्य सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। किसानों को इससे जो फायदा मिलता है, उसके संदर्भ में वे कार्ड जारी होने के पहले दो महीनों में इसे रिकूप करने में सक्षम होंगे।
बचत भी कराएगा
यह कार्ड किसानों को बचत करने की आदत को बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा, उन्हें उन्नत खेती के तरीकों के बारे में बेहतर निर्णय लेने, और गुणवत्ता व मात्रा में बेहतर उपज का उत्पादन करने में मदद करेगा। यह किसानों को कर्ज़ के जाल में फंसने से बचाएगा और देश में बेहतर कृषि की सुविधा देगा।
Updated on:
23 Feb 2021 04:11 pm
Published on:
23 Feb 2021 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
