
अगर खोलना चाहते हैं होटल या रेस्टोरेंट, तो ये सरकारी कंपनी दे रही है एक करोड़ का लोन
नई दिल्ली। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आप कम से कम समय में अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं तो अब आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी क्योंकि व्यापार खोलना अब और भी आसान हो गया है। फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई (FSSAI) छोटे फूड बिजनेस के लिए सभी कागजी काम केवल 59 मिनट में करने का दावा कर रही है। एफएसएसएआई द्वारा जगह-जगह पर विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। छोटे उद्योगों के लिए 59 मिनट में एक करोड़ के लोन की स्कीम के तर्ज पर फूड बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन भी संभव होगा।
सभी राज्यों में चलेगी ये स्कीम
इस प्रोजेक्ट का काम नागपुर, सांगली, धुले, नॉर्थ गोवा, विशाखापत्तनम, इस्ट गोदावरी, इदुक्की, सोमनाथ, पारादीप, कांगड़ा जैसे 10 जिलों में शुरू कर दिया गया है। इसके बाद ये स्कीम सभी राज्यों में चलाई जाएगी। इसके जरिए एक ही जगह पर फूड बिजनस से जुड़ी तमाम जरूरतें पूरी कर सकेंगे। इसलिए अगर आप कोई भी रेस्टोरेंट या ढ़ाबा खोलना चाहते हैं तो एफएसएसएआई द्वारा उठाया गया ये कदम आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।
क्वालिटी पर नजर रखना मुश्किल
दरअसल एफएसएसएआई बिना लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन वाली खाने-पीने की दुकानों पर कार्रवाई तेज करना चाहती है, लेकिन उससे पहले लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को आसान करना होगा। इसके मद्देनजर एफएसएसएआई ने सभी फूड कमिश्नरों को कैंपेंन चलाने को कहा है। भारत में करीब 5 करोड़ खाने पीने के व्यापार हैं, जिनमें 80 फीसदी से ज्यादा रजिस्टर्ड नहीं हैं, जिसके चलते इनकी क्वालिटी पर नजर रखना मुश्किल होता है।
Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
Published on:
16 Dec 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
