scriptUMANG App : अब घर बैठे इस ऐप से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, पेंशन मिलने में नहीं आएगी रुकावट | UMANG App Is Useful To File Digital Life Certificate For Pension | Patrika News

UMANG App : अब घर बैठे इस ऐप से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, पेंशन मिलने में नहीं आएगी रुकावट

Published: Sep 11, 2020 10:58:25 am

Submitted by:

Soma Roy

UMANG App : इसके जरिए डिजिटल फॉर्मेट में तैयार कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
प्रमाणीकरण के लिए आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की होगी जरूरत

pension1.jpg

UMANG App

नई दिल्ली। पेंशनर (Pensioner) जीवित है या नहीं इसके सबूत के तौर पर बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) यानि जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। अगर समय रहते इसे जमा नहीं किया गया तो पेंशन मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं। चूंकि कोरोना काल में बुजुर्गों का बैंक या सरकारी दफ्तर जाना मुश्किल है ऐसे में आप घर बैठे इसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। इसमें उमंग ऐप (Umang App) आपके लिए कारगर साबित होगा। तो क्या है ये ऐप और कैसे आएगा आपके काम, जानें पूरी प्रक्रिया।
ऐप से बनाए डिजिटल सर्टिफिकेट
उमंग ऐप से आप घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से उमंग एप डाउनलोड करना होगा। अब इसमें जीवन प्रमाण सर्व‍िस सर्च करें। इसके बाद अपने मोबाइल से (Biometric Device) कनेक्ट करें। जीवन प्रमाण सर्विस के तहत (General Life Certificate) के टैब पर क्लिक करें। यहां पर पेंशन प्रमाणीकरण टैब में आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा। दोनों चीजें सही हैं तो जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसे ऐप में भरकर सबमिट करें। अब बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें। जब आपके अंगूठे के निशान मौजूद डिटेल से मैच हो जाएंगे तब ड‍िज‍िटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा। आप व्‍यू सर्टिफिकेट पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं। आप चाहे तो इसे सेव करके इसकी कॉपी भी जमा कर सकते हैं।
ईपीएफओ (EPFO) में बैलेंस चेक करना आसान
उमंग ऐप से आप न सिर्फ जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं, बल्कि ईपीएफओ खाते में अपने बैलेंस को भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में ईपीएफओ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको इम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विस का विकल्प दिखेगा। यहां क्लिक करने पर आपको व्यू पासबुक और रेज द क्लेम का विकल्प मिलेगा। अगर आप महज बैलेंस देखना चाहते हैं तो व्यू पासबुक विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको यूएएन नंबर डालना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। ऐप में इस नंबर को डालते ही आप लॉगिन कर सकेंगे। जिसके बाद अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो