
NSC Post office scheme
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। ऐसे में अगर आप बचत करने की सोच रहे हैं तो राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (National Savings Certificate- NSC) बहुत ही सही सेविंग स्कीम है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Post office scheme) या एनएससी भारत सरकार (India Government) द्वारा प्रवर्तित निवेश एवेन्यू है। इस बचत स्कीम में कोई रिस्क नहीं है। यहां गारंटिड रिटर्न मिलता है। तीसरा यह कि इसमें इनकम टैक्स (Small saving scheme) की भी बचत की जाती है। यह व्यक्तियों को बचत (NSC account offers) और निवेश की आदत को विकसित करने में मदद करता है। एक एनएससी की मैच्योरिटी (National Savings Certificate) का समय पांच साल है।
दिलाता है गारंटिड रिटर्न
यहां ब्याज की दरें हर तिमाही तय की जाती हैं, लेकिन जब आप एनएससी (NSC account offers) में निवेश करते हैं, समय लागू ब्याज दरें पूरे 5 साल के दौरान (Small saving scheme) समान रहती हैं। यानी यह स्कीम आपके लिए गारंटिड रिटर्न (Online small saving scheme) दिलाती है।
हजार रुपए से कर सकते हैं निवेश
NSC में कम से कम 1,000 रुपये निवेश किया जा सकता है। इसके बाद 100 रुपये के गुणांक के हिसाब से कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में 5 साल के लिए 1,000 रुपये निवेश करते हैं, 5 साल बाद आपकी रकम 1,000 रुपये से बढ़कर 1389.49 रुपये पर पहुंच जाएगी।
जानिए कितना प्रकार के होते है एनएससी
- एकल धारक प्रमाणपत्र: इस श्रेणी में, स्वयं को या किए गए निवेश पर एक नाबालिग की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
- संयुक्त एक प्रकार का प्रमाण पत्र: यहां, दोनों वयस्कों को प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके अलावा, परिपक्वता आय दोनों वयस्कों के लिए संयुक्त रूप से देय है।
- संयुक्त बी प्रकार प्रमाण पत्र: इस मामले में, दोनों व्यक्तियों को फिर से प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। हालांकि, परिपक्वता राशि दोनों धारकों के लिए देय है।
जानिए इस स्कीम के लाभ
इस स्कीम में आप कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। इस समय एनएससी पर ब्याज की दर 6.8 फीसदी सालाना वार्षिक है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र स्कीम 5 साल में जाकर मैच्योर होती है। एनएससी में निवेशक को हर साल ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता है। एनएससी पर मिलने वाला ब्याज हर साल खाते में जमा होता जाता है। एनएससी में निवेश पर आयकर छूट का भी फायदा मिलता है। किसी भी पोस्ट ऑफिस में एनएससी में निवेश किया जा सकता है। खास बात यह है कि एनएससी को कर्ज लेने के लिए गिरवी भी रखा जा सकता है।
Published on:
22 Jul 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
