यूटिलिटी बिल में बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल बिल, केबल बिल और दूसरे छोटे-मोटे बिल होते हैं। यह वह एरिया है, जहां पर आप थोड़ा सा ऐहतियात बरत कर खर्चे को कम कर सकते हैं। मोबाइल से बातें कम कर, इंटरनेट का यूज कम कर और एसी का उपयोग कम कर यूटिलिटी बिल को कम कर पैसा बचा सकते हैं।