
Enchrochment
फिरोजाबाद। विगत 40 साल से अतिक्रमण कर रह रही महिला के मकान को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। शिकायत के आधार पर एसडीएम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण से पहले महिला को आवास भी आवंटित किए जा चुके थे। इसके बाद भी महिला परिवार के साथ नगर पालिका की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाकर रह रही थी।
यह भी पढ़ें—
स्टेशन रोड का मामला
नगर के स्टेशन रोड पर त्रिवेणी देवी पत्नी मौजीराम ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। मामले को लेकर कोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी। एसडीएम रामसूरत पांडे ने बताया कि कोर्ट से मुकदमा हार जाने के बाद रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण से पहले महिला को जगह खाली करने के भी निर्देश दिए गए थे लेकिन महिला ने मकान खाली नहीं किया था।
सामान को निकाल दिया बाहर
ध्वस्तीकरण से पहले उसके सामान को बाहर सुरक्षित रख दिया गया और जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया। वर्ष 2016 में महिला को स्वयं के नाम से और पुत्रवधू हेमलता पत्नी सतीश के नाम से गांव बन्ना स्थित काशीराम काॅलोनी में दो आवास आवंटित किए गए थे। आवास आवंटित होने के बाद भी उन्होंने जगह खाली नहीं की थी। विरोध के चलते भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पूरा किया गया। इस मौके पर एसडीएम के अलावा अधिशासी अधिकारी विमालपति, नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी, लेखपाल योगेन्द्र उपाध्याय, इंस्पेक्टर बीडी पांडे समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
महिला ने की थी चार आवासों की मांग
महिला ने 19 मार्च 2016 को दिए प्रार्थना पत्र में अलावलपुर स्थित काशीराम आवा योजना में चार आवासों की मांग की थी। जिसमें एक स्वयं, दूसरा हेमलता पत्नी सतीश, कुसुम पत्नी रंजीत और रजनी पत्नी अशोक के नाम से आवास की मांग की थी।
Published on:
07 Oct 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
