
Hospital
फिरोजाबाद। प्राइवेट अस्पतालों में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिरोजाबाद के यूनिटी हॉस्पिटल में एक के बाद एक करके दो मौतें होने से शहरवासियों में रोष छा गया। मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने अंदर से ताला लगा दिया और डॉक्टर मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस भी अपने आप को असहाय महसूस करती नजर आई। परिजनों ने इस मामले को लेकर हंगामा कर दिया।
यूनिटी अस्पताल का है मामला
शहर में यूनिटी के नाम से अस्पताल हाल ही मेें खोला गया है। अस्पताल में एक महीने के अंदर दो मौत होेने से शहरवासी खफा हैं। मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के नेशनल हाइवे के किनारे बने यूनिटी हॉस्पिटल का है। जहां एक 65 वर्षीय मरीज को पैरों पर सूजन आने के कारण उनके परिजनों ने सुबह यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन अचानक हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा मरीज के साथ उनके बेटे को रात्रि के लगभग 12 बजे बताया गया कि आपके पिता एम्बुलेंस में है और उनको आगरा रेफर किया जा रहा है।
अस्पताल में नहीं थे पिता
जब बेटे से डॉक्टर ने कहा कि मैं अभी अकेला हूं, पास में ही मेरे सभी परिजन हैं उनको आने के बाद ही में लेकर जाऊंगा लेकिन जब वह हॉस्पिटल में अपने पिता को देखने गया तो बेड से उसके पिता गायब थे। जब बेटा हॉस्पिटल के बाहर आया और एम्बुलेंस में अपने पिता को देख तो वह मृतक अवस्था मे पड़े थे जब बेटा हॉस्पिटल में दोबारा बात करने गया तो उसे गेट का ताला लगा मिला जिसको लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल के गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस के लिए भी नहीं खोला दरवाजा
वही हंगामा की सूचना पर पहुची पुलिस भी हॉस्पिटल कर्मियो के आगे बेबस दिखी। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियो को बात करने के लिए भी गेट नही खोला। आपको बता दे कि यह कोई पहला मामला नही है चार दिन पूर्व भी 6 माह के मासूम की मौत के बाद भी भी हॉस्पिटल ओर डॉक्टर फरार हो गए थे लेकिन कभो तक किसी भी मामले में हॉस्पिटल संचालक ओर ऐसे लापरवाह डॉक्टर के ऊपर प्रशासन कोई कार्यवाही करता नजर नही आता
बिना बताए रख दिया शव
एम्बुलेंस चालक का साफ कहना था कि हॉस्पिटल कर्मियो ने मेरी गाड़ी में मर्तक के शव को बिना बताए रख दिया वो भी जब जब में सो रहा था ओर जब मैने हॉस्पिटल स्टाफ से पूछा तो कहने लगे आगरा की ओर ले जाओ। वहीं मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बताया कि अभी तक एक घण्टा से ज्यादा वक्त हो गया हैं लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने गेट का ताला लाकर अंदर से बंद किया हुआ है।
Published on:
03 Oct 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
