22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंच से जब अखिलेश बोले पकड़कर ले जाओ इसे और बाहर निकालो फिर क्या हुआ… देखें वीडियो

- अखिलेश के भाषण देते समय एक पीड़ित युवक ने न्याय की लगाई थी गुहार।

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

फिरोजाबाद। जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद के मंच पर जैसे ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाषण देने के लिए पहुंचे। वैसे ही एक मैनपुरी का कुलदीप नामक युवक खड़ा हो गया और न्याय के लिए अखिलेश से गुहार लगाई। इस पर युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर बिठा दिया। कुछ देर अखिलेश और बोले तो वह युवक दोबारा खड़ा हो गया और फिर न्याय की गुहार लगा दी।

यह भी पढ़ें—

राम मंदिर पर उपमुख्यमंत्री के बयान पर भड़के राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष, जानिए क्या कहा...

खींचकर ले गए युवक को
दरअसल मैनपुरी का एक युवक अपने भाई के हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अखिलेश यादव से मांग कर रहा था। आज से करीब ढाई वर्ष पूर्व जब प्रदेश में सपा सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। तब युवक के भाई और परिजनों की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद पीड़ित अखिलेश यादव के पास गया था और उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया था। विरोध करते ही युवक को कार्यकर्ता पकड़कर ले बाहर ले गए।

यह भी पढ़ें—

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

छोड़कर चले गए अखिलेश
अखिलेश का भाषण शुरू ही हुआ था। तभी युवक ने विरोध शुरू कर दिया था। युवक के विरोध को देखते हुए अखिलेश यादव माइक छोड़कर चले गए और अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। बाद में अखिलेश ने खुद युवक को वहां से उठाकर बाहर करने के निर्देश दिए और उसके बाद भाषण शुरू किया।