
संगीतकार अलेख कुमार परिदा ने 'क्रिमिनल' की सफलता के बाद एक रोमांचक नए म्यूजिक वीडियो के लिए धनुकृष्णा और देवांशु दारजी के साथ मिलाया हाथ मिलाया है।
अलेख कुमार परिदा गीत "क्रिमिनल" के साथ लोगों के दिल पर एक बार छा चुके हैं। उनकी पहली रिलीज की सफलता ने आलेख कुमार परिदा को ऊंचे मुकाम में पहुंचा दिया है। अब वो धनु कृष्ण और Devanshu Darji देवांशु दारजी के साथ मिलकर अगले संगीत वीडियो के लिए काम करने की योजना बना रहे हैं।
अलेख कुमार परिदा के पहले गीत "क्रिमिनल" ने श्रोताओं के दिल को छू लिया। "क्रिमिनल" की सफलता ने अलेख के लिए नए अवसर दिए। वह अब नए अवसर तलाशने की तैयारी में हैं।
अलेख कुमार परिदा में प्रतिभा और क्षमता को देखकर DhanuKrishna धनु कृष्णा और देवांशु दारजी ने उनके साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है।
दोनों कलाकार अलेख कुमार परिदा की अनूठी आवाज कलात्मक संवेदनाओं से प्रभावित हैं। अलेख कुमार परिदा, धनु कृष्णा और देवांशु दारजी की संयुक्त प्रतिभा श्रोताओं पर एक अलग छाप छोड़ेगी।
Updated on:
28 May 2023 07:33 pm
Published on:
28 May 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
