
अमर सिंह ने जयाप्रदा और आजम खां को लेकर #MeToo पर दिया बड़ा बयान
फिरोजाबाद। मौजूदा दौर में #मीटू (#MeToo) कैम्पेन के जरिए बड़े-बड़े नेता, अभिेनेताओं को कथित तौर पर बेनकाब किया जा रहा है। फिल्म जगत में बड़े अभिनेता नाना पाटेकर मीटू के जद में आए तो केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे आरोपों ने राजनैतिक गलियारों में खलबली मचा दी। बड़े-बड़े पत्रकार और नेता भी मीटू कैपेन की जद में हैं इसी बीच राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आजम खां और जया प्रदा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस के सस्पेंड सिपाही ने किया ऐसा गंदा काम, पूरा गांव हो गया खिलाफ, चौंकाने वाला है मामला....
आजम को जाना पड़ सकता है जेल
अमर सिंह हमेशा अपने बायानों के कारण चर्चा में रहते हैं। आजम खां से उनकी अदावत किसीसेॆ छिपी नहीं है। 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा के रामपुर से चुनाव लड़ने को लेकर शुरू हुई ये 'जंग' आज तक जारी है। सुहागनगरी में अमर सिंह ने आजम खां- जयाप्रदा को लेकर मीटू कैंपेन का हवाला देते हुए कहा है 'अगर जयाप्रदा ने मीटू बोल दिया तो आजम खां को जेल जाना पड़ सकता है'।
पहले भी लगा चुके हैं आरोप
अमर सिंह ने इससे पहले एक वीडियो जारी करके आजम खां पर जबरदस्त हमला बोला था। अमर सिंह का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ। इसमे आजम खां पर उनकी बेटियोंं को तेजाब से नहलाने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस वीडियो में आमर सिंह कट्टर हिंदू के तौर पर आजम खां पर हमला बोलते दिखे।
जयाप्रदा के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का लगा था आऱोप
बता दें कि 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा और अमर सिंह ने आजम खां पर आपत्तिजनक फर्जी पोस्टर लगाने का भी आरोप लगाया था। इस मामले में जयाप्रदा ने उस समय शिकायत भी दर्ज कराई थी। तब से लेकर अमर सिंह की आजम खां से लगातार सियासी टशन चली आ रही है।
Updated on:
17 Oct 2018 02:07 pm
Published on:
17 Oct 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
