3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति जेल में और पत्नी को दबंगों ने दिन दहाड़े मार दी गोली, देखें वीडियो

— थाना मक्खनपुर के गांव इंदुमई का मामला, दवा लेने जा रही थी महिला।— एक मर्डर केस में महिला का पति जेल में है निरुद्ध, आरोपी फरार।

less than 1 minute read
Google source verification
Firing

Firing

फिरोजाबाद। दबंगों ने दिन दहाड़े एक महिला को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली पीठ में लगने की वजह से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। महिला का पति हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध है। दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें—

VIDEO: दिवाली से पहले यहां पकड़ी गई लाखों की शराब, बंद मकान में रखी थीं हरियाणा ब्रांड की 44 पेटियां

मक्खनपुर थाना क्षेत्र का मामला
मामला थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इन्दुमई का है। यहां की रहने वाली नीलम पत्नी रामनरेश शनिवार सुबह बुखार आने पर दवा लेने के लिए डॉक्टर के यहां जा रही थी। गांव से बाहर निकलते ही बाइक सवार दबंगों ने महिला पर फायरिंग कर दी। गोली महिला की पीठ में लगी, लहूलुहान हालत में महिला सड़क पर गिर गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी मौका पाकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें—

मकान के बंटवारे को लेकर 'आदमखोर' हुई महिला, किया ऐसा काम कि देखने वालों के हो गए रौंगटे खड़े, देखें वीडियो

संयुक्त चिकित्सालय ले गए
परिजन महिला को गंभीर हालत में शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे ट्राॅमा सेंटर भेज दिया गया। महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले गांव में ही एक मर्डर हो गया था। जिस मामले में महिला का पति पहले से जेल में निरुद्ध है। गांव के ही कुछ लोग महिला को दो दिन पहले धमकी देकर गए थे और आज उस पर फायरिंग हो गई।