scriptफिरोजाबाद में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, बैंक से लौटते समय हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम | Bike riding private bank worker shot dead in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, बैंक से लौटते समय हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

— थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र का मामला, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी।

फिरोजाबादFeb 22, 2022 / 11:26 am

arun rawat

Murder

फिरोजाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। प्राइवेट बैंक में काम करने वाले युवक की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। मृतक बाइक द्वारा बैंक से घर जा रहा था। तभी रास्ते में घेरकर उसे गोली मारी गई। मृतक की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और अभी मात्र तीन माह की उसकी बेटी है।
यह भी पढ़ें—

कोर्ट परिसर में चले जमकर लाठी— डंडे, अधिवक्ता को दबंगों ने पीटा

यह था पूरा मामला
थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी करीब 20 वर्षीय शुभम पुत्र रामनिवास एचडीएफसी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी डेढ़ वर्घ पूव हुई थी औीर अभी उसके तीन माह की एक बेटी है। सोमवार देर शाम शुभम बाइक द्वारा खंजापुर की ओर जा रहा था। परिजनों के मुताबिक गाजीपुर और खंजापुर गांव के बीच ईंट-भट्ठे के पास बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन के पास आकर लगी। गोली मारने के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें—

सुहागनगरी में बढ़ेगा बागवानी का रक्वा, सब्सिडी पाने के लिए करना होगा यह काम


सूचना मिलते ही मचा हा—हाकार
वहां से गुजर रहे राहगीर की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां स्थिति नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि गंभीर हालत होने पर उसे सरकारी एंबुलेंस से आगरा नहीं भेजा गया। प्राइवेट एंबुलेंस के जरिए उसे आगरा लेकर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें—

आत्मनिर्भर बनेंगे सुहागनगरी के स्ट्रीट वेंडर्स, कल से मिलेगी यह सौगात
डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
यही नहीं एंबुलेंस भी ऑक्सीजन भी नहीं थी, इसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजन उसकी किसी से रंजिश होने की बात से भी इंकार कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बसई मोहम्मदपुर ऋषिपाल सिंह फोर्स के साथ सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने घटना को लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर अभी जांच की जा रही है। हमलावर कौन हैं और उन्होंने किस उद्देश्य से गोली मारी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मृतक के ताऊ राजबीर शर्मा ने हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो