28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक‌ की नौकरी छोड़ जीत के साथ राजनीति में आगाज, MBA पास इस युवा नेता के सिर पहली मेयर का ताज

शहर की जनता ने अपना पहला मेयर एमबीए पास चुना है। बीजेपी प्रत्याशी नूतन राठौर ने मेयर चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।

2 min read
Google source verification
Nutan Rathore first mayor of Firozabad

Nutan Rathore first mayor of Firozabad

फिरोजाबाद। शहर की जनता ने अपना पहला मेयर एमबीए पास चुना है। बीजेपी प्रत्याशी नूतन राठौर ने मेयर चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। युवा नेता नूतन राठौर को 98928 वोट मिले। उन्होंने 42389 वोटों से अपने असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रत्याशी मशरूर फातिमा को हराया है। फातिमा को 56536 वोट मिले हैं।


जनता को किया धन्यवाद
चुनाव जीतने के बाद नूतन राठौर ने शहर की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद शहर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। शहर को साफ-सथुरा बनाएंगी। साथ ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी। बीजेपी के तमाम नेताओं ने युवा नेता नूतन राठौर को बधाइयां दी हैं।

कौन हैं नूतन राठौर
फिरोजाबाद की पहली मेयर नूतन राठौर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल सिंह राठौर की बेटी हैं। उन्होंने एमबीए किया है। उनकी उम्र महज 30 साल है। बैंक की नौकरी छोड़ वो एनजीओ के लिए काम करने लगीं। इसके बाद राजनीति में आई हैं। अब नूतन राठौर ने अपने पहले ही चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।


बीजेपी में जश्न का माहौल
फिरोजाबाद नगर निगम में बड़ी जीत मिलने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। नूतन राठौर को बधाइयों का तांता लगा है। शहर के तमाम बीजेपी नेताओं ने भावी युवा मेयर को शुभकामनाएं दी हैं।

जानिए नगर निगम में किसको, कितने मिले वोट
बीजेपी - नूतन राठौर - 98928 वोट विजयी (मेयर सीट)
एआईएमआईएम - मशरूर फातिमा - 56536 वोट
सपा - सावित्री देवी गुप्ता - 45917 वोट
बीएसपी - पायल राठौर - 41524 वोट
कांग्रेस - शाहजहां परवीन - 13936 वोट


मुस्लिम क्षेत्रों में भी मिले वोट
फिरोजाबाद शहर के हर वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी नूतन राठौर को वोट मिले। यहां तक कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी बीजेपी को सपा और बसपा से ज्यादा वोट मिले। इसको लेकर सपा नेताओं ने मतगणना स्थल पर हंगामा भी किया और नतीजे घोषित होने से पहले ही वहां से चले गए थे।

Story Loader