सुहागनगरी फिरोजाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था विजय चौक दिल्ली की तर्ज पर व्यवस्थित होगी। जिला प्रशासन के गहन मंथन में बाद जाम से मुक्ति का एक्शन प्लान किया तैयार किया गया। जिसमें 84 लाख की धनराशि खर्च होगी। इसी को लेकर जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल हाइवे विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं सभी संबंधित अधिकारियों, उद्यमी, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक की। जिसमें इस एक्शन प्लान पर चर्चा की गयी। साथ ही इसके क्रियान्वयन के लिए सभी से सहयोग की अपील की।