22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के विजय चौक की तर्ज पर होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

जिलाधिकारी ने इस प्लान को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Aug 13, 2016

dm meeting

dm meeting

फिरोजाबाद।
सुहागनगरी फिरोजाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था विजय चौक दिल्ली की तर्ज पर व्यवस्थित होगी। जिला प्रशासन के गहन मंथन में बाद जाम से मुक्ति का एक्शन प्लान किया तैयार किया गया। जिसमें 84 लाख की धनराशि खर्च होगी। इसी को लेकर जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल हाइवे विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं सभी संबंधित अधिकारियों, उद्यमी, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक की। जिसमें इस एक्शन प्लान पर चर्चा की गयी। साथ ही इसके क्रियान्वयन के लिए सभी से सहयोग की अपील की।


एनएचए ने पेश किया प्लान

जिलाधिकारी के निर्देशों पर नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने ट्रैफिक व्यवस्था व जाम से निपटने के लिए प्रथम चरण में शहर के चार सबसे ज्यादा व्यस्ततम चौराहों असफाबाद, बरी नगला, जाटवपुरी व सुभाष चौराहों का तैयार किए गये रोडमैप से बिंदुबार वर्तमान स्थिति एवं किए गये सुधारों के बाद की स्थिति को प्रोजेक्टर से प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने बताया है कि एक्शन प्लान को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ 50 होमगार्ड अतिरिक्त लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई भी प्लान चाहे कितना भी अच्छा हो लेकिन जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता इसलिए, उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।


84 लाख का आयेगा खर्च

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सब व्यवस्थाओं के अतिरिक्त शहर में एक जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की मनोवृत्ति व व्यवहार में बदलाब लाया जायेगा। उपरोक्त प्लान पर 84 लाख की धनराशि व्यय होने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि 84 लाख के स्थान पर 84 करोड़ भी खर्च हों तो भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व जाम से मुक्ति के लिए खर्च करेंगे। उन्होंने व्यय धनराशि 84 लाख का आधा विकास प्राधिकरण व आधा नगर निगम द्वारा खर्च करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें

image