18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM common marriage: दुल्हन को दहेज में दिया बिना कनैक्शन गैस सिलेंडर, दो फेरो में करा दिया विवाह, देखें वीडियो

— मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अब मजाक बनकर रह गया है, शादी के नाम पर केवल खानापूर्ति ही होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
blok

blok

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों की बेटियों की शादी सामूहिक रूप से कराए जाने के निर्देश प्रत्येक खंड विकास कार्यालय अधिकारियों को दिए हैं। कार्यालयों में भय के चलते सामूहिक विवाह तो कराए जाते हैं लेकिन वह भी मात्र मजाक बनकर रह गए हैं। ऐसा ही नजारा फिरोजाबाद के खैरगढ़ ब्लाक में बुधवार को संपन्न कराए गए सामूहिक विवाह आयोजन में देखने को मिला।

यह भी पढ़े—

Illegal Gas Refilling: अवैध रूप से मारूति वैन मेें की जा रही थी गैस रिफलिंग, अचानक हुआ ऐसा कि मच गई भगदड़, देखें वीडियो

खैरगढ़ ब्लाक में हुआ आयोजन
बुधवार को खंड विकास कार्यालय खैरगढ़ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें चार जोड़ों ने निकाह और 27 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। हिंदू रीति रिवाज के नाम पर शादी कराने बुलाए गए ब्राहृमण द्वारा किसी—किसी के मात्र दो फेरे डलवाकर शादी संपन्न करा दी। यह सब बीडीओ की देखरेख में हुआ। वहीं किसी को पांच तो किसी के सात फेरे डलवाए गए।

यह भी पढ़े—

Plantation in Firozabad: ज्ञान के साथ 'हरियाली' का पाठ सिखा रहा यह शिक्षक, स्कूल जाने से पहले करता है ऐसा काम, जिसे देख हर कोई करेगा सलाम

दहेज में दिया बिना कनैक्शन सिलेंडर
दहेज में अधिकारियों द्वारा बिना कनैक्शन के गैस सिलेंडर दिए गए। ऐसे में वहां शादी में शामिल होने आए दूल्हे के रिश्तेदारों का कहना था कि बिना कनैक्शन के गैस सिलेंडर का क्या मतलब। इसके खाली होने के बाद वह कहां से इसे भरवाएंगे। कोई भी गैस एजेंसी संचालक बिना कनैक्शन के सिलेंडर नहीं देगा। हालांकि दहेज में जो भी सामान सरकार द्वारा तय किया गया है। वह पूरा था। फिर भी रिश्तेदार आपस में इसी प्रकार की बातें करते नजर आए।