27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियोः राजस्थान करौली नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, इस शहर में मां कैला देवी के दर्शन कर प्राप्त करिए पुण्य, लाभ

- राजस्थान के करौली जैसा राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर फिरोजाबाद में भी है, नवरात्रों में दर्शन करने वालों की रहती है भीड़।

2 min read
Google source verification
Karoli maa

Karoli maa

फिरोजाबाद। नवरात्रों में अकसर श्रद्धालु देवी दर्शनों के लिए जाते हैं। कोई राजस्थान करौली तो कोई अन्य देवी के मंदिरों पर जाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करता है। ऐसे श्रद्धालु जिनके पास करौली राजस्थान जाने के लिए समय का अभाव है या फिर धन का अभाव है, ऐसे श्रद्धालु फिरोजाबाद में ही राज-राजेश्वरी कैला मां के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकते हैं। क्षेत्र के श्रद्धालु कुछ ही समय में मां के दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें—

नवरात्रों में नौ दिन तक इन रंगों के वस्त्र पहनकर करें मां की आराधना, मनवांछित फल की पूरी होगी मनोकामना

नवरात्रों में रहती है भारी भीड़
शारदीय नवरात्रों में मंदिर पर आने-वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो जाता है। मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता है। मां के दर्शनों के लिए शहर और नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु आकर मां की पूजा अर्चना करते हैं। रामलीला मैदान के समीप बने इस मंदिर की गाथा भी अनोखी है। इस मंदिर के स्थापना के समय राजस्थान करौली से अखंड ज्योति यहां लाई गई थी। तब से लेकर आज तक मंदिर पर मां की अखंड ज्योति आज तक प्रज्ज्वलित हो रही है।

श्रद्धालु कराते हैं भंडारा
देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। देवी के मंदिर को बिल्कुल राजस्थान करौली माता की तर्ज पर बनाया गया है। उसी प्रकार का मठ और लगभग उसी प्रकार का मंदिर परिसर का आभास फिरोजाबाद में होता है। जिस किसी श्रद्धालु की मनोकामना पूरी हो जाती है। वह यहां परिवाउर और रिश्तेदारों के साथ आकर मां के मंदिर में भंडारा कराता है। मां की कृपा पाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। इन नौ दिन तक मां के मंदिर में लंबी लाइन लगती है। उसके बाद दर्शन हो पाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहता है।

यह भी पढ़ें—

नवदुर्गा के बीच में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे शक्ति प्रदर्शन