7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से काम करने निकले युवक की पीट—पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

— फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के लालऊ का मामला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder

शव के पास जांच करती पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में बुधवार सुबह एक सनसनी खेज वारदात हुई। घर से कारखाने को निकले युवक की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें—

आगरा में दरोगा भर्ती के सोल्वर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

थाना दक्षिण क्षेत्र का मामला
थाना दक्षिण क्षेत्र निवासी करीब 32 वर्षीय राहुल भारद्वाज शहर के कारखाने में काम करता था। बुधवार सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। किसी ने परिजनों को युवक की मौत की खबर दी और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ईंट पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी भी कोई रंजिश भी नहीं थी, फिर किसने उनकी हत्या की होगी यह कुछ कहा नहीं जा सकता। वह घर से कारखाने जाने की कहकर निकला था। इस मामले में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाग या है। युवक की हत्या किसने और क्यों की है इसकी जानकारी की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी पीट—पीटकर हत्या की गई है।