8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: यदि आपके यहां नहीं होता लक्ष्मी का वास तो दिवाली के दिन करें यह उपाय, मिलेगा लाभ

— पांच दिन तक करें क्रोध का त्याग, क्रोध करने से रुष्ट हो जाती हैं मां लक्ष्मी।— दरिद्रता दूर करने के लिए बाजार से खरीदकर लाएं नमक, उससे लगाएं घर में पौंछा।

2 min read
Google source verification
Deepawali

Deepawali

फिरोजाबाद। यदि आपके घर में भी दरिद्रता है और लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है तो इस दीपावली कुछ ऐसे उपाय करें कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे। इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय। पंडित मुकेश त्रिपाठी द्वारा दीपावली पर करने योग्य कुछ उपाय जिनके करने से निश्चित ही आपके जीवन में सुधार होगा।

धनतेरस पर करें यह उपाय
पंडित मुकेश त्रिपाठी बताते हैं कि धन तेरस पर कोई न कोई पात्र लेकर आना चाहिए। भगवान पात्रता देते हैं और लक्ष्मी जी उसे भरने का काम करती हैं। व्यक्ति को इस दिन झाडू लेकर आनी चाहिए उससे लक्ष्मी जी आती हैं। धनतेरस और दीपावली पर नमक लेकर आना चाहिए। ऐसा करने से चंचला लक्ष्मी को रोका जा सकता है। उस नमक को बाल्टी में थोड़ा—थोड़ा डालकर पौंछा लगाना चाहिए। ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है। जिसके यहां अधिक दरिद्रता है। वह किसी पात्र में उत्तर—पूर्व के कोने में धनतेरस या दीपावली के दिन नमक भरकर रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। यह मां लक्ष्मी का पर्व है।

दिवाली के दिन न करें शयन
दीपावली की रात्रि लोगों को शयन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि रात्रि में मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ विचरण करती हैं। इस दिन मां की आराधना करनी चाहिए। दिवाली के दिन घर के मंदिर में दीपक जलाएं और दीपदान करें। घर के प्रमुख स्थानों पर दीपक जलाएं।

यह है व्यापारिक शुभ मुहूर्त—
रविवार को दीपावली के दिन व्यापारी मुहूर्त—
सुबह 8 बजकर 11 सेकंड से 9 बजकर 34 मिनट तकक पहला मुहूर्त
सुबह 9 बजकर 34 सेकंड से दोपहर 12 बजकर 21 सेकंड तक दूसरा मुहूर्त
सुबह 11 बजकर 59 सेकंड से 12 बजकर 44 सेकंड तक तीसरा मुहूर्त
दोपहर एक बजकर 45 मिनट से तीन बजकर नौ सेकंड तक चौथा मुहूर्त है।

घर में पूजन का लगन—
शाम पांच बजकर 36 सेकंड से 8 बजकर 30 सेकंड तक पहला
शाम सात बजकर तीन सेकंड से रात्रि नौ बजे तक दूसरा
तीसरा सबसे श्रेष्ठ लगन रात्रि एक बजकर 31 सेकंड से तीन बजकर 46 सेकंड तक है। इसके लिए खीर में घी डालकर कमलगट्टा से मां को आहुति दें। यह सिंह लगन है और सबसे सर्वश्रेष्ठ है।