
vivahita
फिरोजाबाद। दहेज न मिलने पर कोई इतना क्रूर हो सकता है यह आपने सोचा भी नहीं होगा। दहेज में 50 हजजार और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने सारी हदें पार कर दीं। 44 डिग्री के तापमान में विवाहिता के हाथ पैर बांधकर चार दिनों तक धूप में तपने छोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मुक्त कराया। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है।
नारखी क्षेत्र की रहने वाली है महिला
थाना नारखी के गांव नगला सिकंदर निवासी सरमन सिंह ने अपनी पुत्री पूजा की शादी सात साल पहले थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला सोना निवासी रवि पुत्र समर सिंह के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक पत्नी को लेकर नगला बुढ़ी न्यू आगरा लेकर रहने लगा। आरोप है कि पति, सास और देवर उससे दहेज में 50 हजार रुपए और मोटरसाइकिल की मांग करने लगेे।
पिता की नहीं थी आर्थिक स्थिति ठीक
जब उसने अपने मजदूर पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की गई। कई बार वह सबकुछ झेलती रही लेकिन हद तो तब हो गई जब ससुरालीजनों ने उसे चार दिन तक बंधक बनाकर धूप में तपने को छोड़ दिया। इसकी जानकारी किसी तरह मायका पक्ष को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और बेटी को मुक्त कराया। मामले को लेकर पीड़िता ने पति रवि, सास शारदा, देवर प्रदीप और करन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
Published on:
05 May 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
