
Deputy CM Dr. Dinesh Sharma
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। रविवार को नारखी के रामगढ़ उम्मरगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा आयोजित महापंचायत में पहुंचे प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने सरकार की योजनाओं का बखान किया। विरोधियों पर जमकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें—
शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर की बैठक
महापंचायत में जाने से पहले उन्होंने जनता इंटर कॉलेज तजापुर में डीएम, एसएसपी, कुलपति और शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। उसके बाद महापंचायत में पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए भाजपा सरकार ने काम किए हैं और कर रही है। प्रदेश के किसानों का मनोबल बढ़ाने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है।
यह भी पढ़ें—
विपक्षियों पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव द्वारा डेंगू को लेकर किए गए ट्विट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हीं की पार्टी के लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध करते थे। बाद में उन्होंने ही वैक्सीन लगवाई। ऐसे लोगों को ट्विट करके माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी किसानों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह समेत अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
Published on:
03 Oct 2021 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
