
तीमारदार द्वारा मरीज के लिए खरीदकर लाया गया पंखा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का भले ही दम भर रही हो लेकिन यूपी के फिरोजाबाद जिले के सरकार अस्पताल में हद दर्जे की लापरवाही मरीजों के साथ हो रही है। इलाज कराने के बाद मरीजों को पंखा भी अपने पैसों से खरीदकर लाना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा जिला अस्पताल में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें—
खराब पड़ा है पंखा
शहर के सुभाष तिराहा पर स्थित जिला अस्पताल के वार्ड नंबर एक हड्डी वार्ड (पुरूष) में मरीज परेशान हैं तो तीमारदार चकरघिन्नी। हों भी क्यों नहीं यहां लगे पंखे खराब पड़े हैं। नगला सलुआ निवासी रमाशंकर की आंतों का आपरेशन हुआ है। कमरे का पंखा बंद पड़ा था। बताया कि पंखा खराब है। गर्मी से बचने के लिए तीमारदार 1400 रुपए खर्च करके पंखा लेकर आए तब जाकर मरीज के पास लगाया। सिरसागंज से आये एक मरीज सरनाम सिंह ने बताया कि कल से पंखा बंद पड़ा है। एक मरीज की तीमारदार ज्योति ने बताया कि कुछ नहीं चल रहा है पंखा बंद पड़ा है।
ऐसे कैसे बदलेगी स्थिति
शहर के जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। यहां इस प्रकार की लापरवाही सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर बट्टा लगाने का काम कर रही हैं। प्रभारी सीएमएस डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि खराब पंखों को बदलवाया जा रहा है। जल्द ही खराब पंखों को बदलवा दिया जाएगा। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी है तो उनसे शिकायत कर सकते हैं।
Published on:
10 Apr 2021 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
