
Dabar
फिरोजाबाद। चूड़ी बनाने वाले शहर में अवैध रूप से काले तेल का गोरखधंधा चल रहा था। सूचना पर डीएम नेहा शर्मा ने छापेमारी की तो सारी कलई खुल गई। डीएम ने दो लोगों को मौके पर पकाड़ लिया। फिरोजाबाद में मथुरा की रिफाइनरी से तेल की आपूर्ति की जाती थी। इसका खुलासा स्वयं डीएम नेहा शर्मा ने किया।
शिकोहाबाद में चल रहा था गोरखधंधा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोपनीय सूचना के आधार पर शिकोहाबाद इण्डस्ट्रियल स्टेट में चल रहे काले तेल के अवैध कारोबार पर छापा मारा। छापे के दौरान दो व्यक्तियों को जिलाधिकारी के सुरक्षा गार्डों ने मौके से पकड़ लिया। सम्भावितः कुछ लोग भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गये लोगों ने अपना नाम स्वतन्त्रपाल निवासी जलालपुर और राहुल निवासी शमसाबाद आगरा बताया। स्वतन्त्र ने बताया मथुरा का बबलू नामक युवक काले तेल का मास्टर माइण्ड है।
होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने भूखण्ड स्वामी डेविड, बबलू के साथ ही अवैध काले तैल के कारोबार से जुडे़े ठेकेदार, सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। विदित है कि पहले भी सिरसागंज मेें चल रहे काले तेल के कारोबार पर जिलाधिकारी छापा मार चुकी है। शिकोहाबाद के औद्योगिक आस्थान क्षेत्र के समीप स्थित प्लाट पर डीएम नेहा शर्मा व सीडीओ नेहा जैन पहुंची तथा काले तेल बनने की मुखबिर की सूचना के आधार पर सीधे एक फैक्ट्री में पहुंच गई। यहां पर कुछ लोग काला तेल बनाने में लगे थे।
समीप ही खड़ा था ट्रक
पास में ही ट्रक संख्या यूपी 86 बी 9910 भी खड़ा हुआ था। डीएम ने पुलिस के सहयोग से 2 लोगों को मौके से ही पकड़ लिया। दोनों ने अपने नाम स्वतंत्रपाल पुत्र फूलन सिंह निवासी जलालपुर, शिकोहाबाद तथा राहुल पुत्र फौरन सिंह निवासी शमशाबाद, आगरा बताये। जबकि इनके कुछ साथी पकड़ से दूर है। ये लोग काला तेल बनाने में लगे हुए थे। मौके पर भट्टी भी जलती मिली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उनको कई दिनों से फोन पर शिकायत मिलने के आधार पर कार्यवाही की गई है। मथुरा रिफाइनरी से कोलतार लाकर उसमे मिलाबट कर काला तेल बनाकर लाखों का काला कारोबार करने में लगे हुए हैं। इसमे शिकोहाबाद के बड़ा बाजार निवासी डेविड जैन तथा मथुरा का बबलू का नाम प्रकाश में आया है। डेविड की यह फैक्ट्री है। इन दोनों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए हैं। छापामार कार्यवाही की जानकारी होने पर एसडीएम जैनेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी लोकेश भाटी भी पहुंच गए।
Published on:
01 Jan 2019 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
