फिरोजाबाद। वैसे तो फिरोजाबाद जिले की डीएम नेहा शर्मा का नाम किसी न किसी बात को लेकर लोगों की जुबां पर रहता है लेकिन जब डीएम बच्चों के बीच में पहुंची तो उनकी खुशी की वजह बन गईं। बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए उन्होंने बच्चों को गाना भी सुनाया। गाना सुनकर मौके पर मौजूद लोग व बच्चे तालियां बजाने लगे। उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य के बारे में टिप्स भी दिए।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने दबोचा इनामी कुख्यात
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में पहुंची थीं डीएम
शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को पुस्तक व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन दबरई पर किया गया था। कार्यक्रम में शहर विधायक मनीष असीजा, डीएम नेहा शर्मा, बीएसए समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी ने बच्चों को पुस्तकें वितरित कर उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। डीएम ने बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए उन्हें जीवन में मुकाम हासिल करने का रास्ता बताया। साथ ही जीवन की सफलता के मंत्र भी दिए।
यह भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के चलते मां बेटी ने जहर खाकर की खुदकुशी
डीएम ने सुनाया गाना तो बज उठीं तालियां
डीएम ने बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए तारे जमीं पर फिल्म का गाना सुनाया। उन्होंने सुनाया-
जैसे आंखों की डिबिया में निंदिया और निंदिया में मीठा सा सपना
और सपने में मिल जाए फरिश्ता सा कोई,
जैसे रंगों भरी पिचकारी, जैसे तितलियां फूलों की क्यारी
जैसे बिना मतलब का प्यारा रिश्ता हो कोई
ये तो आशा की लहर है ये तो उम्मीद की शहर है खुशियों की लहर है
खो न जाए ये तारे जमीन पर …..