27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम नेहा शर्मा का ये कदम स्वच्छ भारत मिशन के इस सपने को करेगा समय से पहले साकार, पढ़िये ये खास रिपोर्ट

30 जून तक ओडीएफ करने का संकल्प, डीएम ने सुझाया मार्ग

2 min read
Google source verification
DM Neha sharma

DM Neha sharma

फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा वैसे तो पूरे देश को गांधी जयंती यानि दो अक्टूबर तक ओडीएफ करने की समय सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन फिरोजाबाद जिला तय समय से पहले ओडीएफ होगा। इसके लिए जिले की डीएम नेहा शर्मा ने योजना तैयार की है। उन्होंने समीक्षा करते हुए जिले को 30 जून तक ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें बीडीओ, एडीओ से लेकर डीसी और बीसी की जिम्मेदारियां तय की हैं। जिन्हें क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों को मोटिवेट के जरिए शौचालय तैयार कराने में मदद करनी है। शासन स्तर से ओडीएफ के लिए जिले को अभी 25 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त की गई है।

ऐसे होगा काम
डीएम नेहा शर्मा ने विकास भवन के सभागार में ओडीएफ की कार्य योजना तैयार करते हुए कहा कि हमें दो अक्टूबर तक का इंतजार नहीं करना है। अभी तक फिरोजाबाद अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर कार्य करता आया है। आगे भी यह प्रयास रहेगा कि ऊर्जा को बनाए रखते हुए जिले को ओडीएफ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओडीएफ की शुरूआत फिरोजाबाद से ही शुरू हुई थी। कुछ समय कार्य तेजी से चला लेकिन किसी कारणवश कार्य सुस्त होता चला गया और ओडीएफ की गति भी धीमी पड गई। यही कारण रहा कि फिरोजाबाद का नंबर 60वें स्थान पर पहुंच गया लेकिन अब एक बार फिर इस अभियान को गति देनी है।

बीडीओ को दी जिम्मेदारी
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय बनाए जा रहे हैं। शौचालय बनाने की जिम्मेदारी लाभार्थी की है। प्रशासन धन मुहैया कराएगा हर ब्लाक पर तैनात खंड प्रेरकों द्वारा उन्हें मोटिवेट कर शौचालय निर्माण में गति देने का काम करना है। गति बढाने के लिए उन्होंने कहा कि जिन शौचालय की एमआईएस कराई जा रही है। उनकी जीओ टैगिंग भी कराई जाए। लाभार्थियों को जानकारी होनी चाहिए कि उनके नाम का शौचालय है अथवा नहीं। इसके लिए एडीओ पंचायत स्तर से निगरानी की जाएगी। साथ ही हर ब्लाक पर बीडीओ शौचालय की समीक्षा करेंगे। माॅर्निंग फाॅलोअप के जरिए खेत में शौच करने जाने वालों को खुले में शौच से होने वाली हानियों के बारे में भी जानकारी देनी होगी।

ओडीएफ करने पर होंगे पुरस्कृत
डीएम ने कहा कि निगरानी समिति और स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से शौचालय निर्माण में गति देने का काम किया जाएगा। ब्लाक ओडीएफ करने पर सहयोग करने वालों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा। डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष सभीर बीडीओ को शौचालय निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी है।

युवाओं में भरा जोश
नवागत मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने युवा ग्राम पंचायत सचिव और खंड प्रेरकों में नए जोश का संचार करते हुए इस कार्य को मिशन के रूप में करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ओडीएफ करने में यदि किसी प्रकार की परेशानी है तो तत्काल उन्हें या डीएम को इस मामले से अवगत कराएं। लापरवाही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।