
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में डॉ. भीम राव आंबेडकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में किसी ने अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों की इस हरकत से गांव में तनाव फैल गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया।
गांव के बाहर स्थापित है प्रतिमा
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला नंदी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। गुरुवार को गांव के लोग टहलने के लिए गए तो आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पाया। इसकी जानकारी पल भर में पूरे गांव में फैल गई। काफी संख्या में दलित समाज के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया।
एसपी ग्रामीण ने स्थिति संभाली
हंगामा की सूचना पर एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग और दूसरी प्रतिमा को लगवाने की मांग कर रहे थे। मामला बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आ गए। उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दूसरी लगवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
अब तक हो चुकी हैं कई घटनाएं
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं के पीछे है, इसका अब तक पता नहीं लगा पाया है। माना जा रहा है कि अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल इन घटनाओं को लेकर दलित समाज में आक्रोश है।
Published on:
05 Apr 2018 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
