
पुलिस हिरासत में खड़े अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए मौत का सामान खाली बोतलों में भरा जा रहा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों की कमर तोड़ दी। पुलिस ने नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनके पास से नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें—
विभिन्न कंपनियों के मार्का थे तैयार
पंचायत चुनाव में शराब की खपत पूरी करने के लिए क्षेत्र में नकली शराब बनाने का कारोबार बढ़ा तो पुलिस ने सख्ती करते हुए कई गोदामों पर छापेमारी करते हुए नकली शराब बनाने वालों को सबक सिखाया। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि मक्खनपुर क्षेत्र में ईंट के भट्टे के समीप नकली शराब बनाने की जानकारी होने पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपने नाम वीरेंद्र, नीरज, नरेंद्र, प्रमोद और रविंद्र बताए। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के मार्का और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। यह लोग नकली शराब तैयार कर उसे खाली बोतलों में भरकर पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी में थे।
Published on:
13 Apr 2021 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
