26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव से पहले खाली बोतलों में भरी जा रही थी नकली शराब, पुलिस ने इस तरह तोड़ी कमर

— फिरोजाबाद में नकली शराब बनाने के कारोबार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच लोगों को किया गिरफ्तार।

less than 1 minute read
Google source verification
sharab

पुलिस हिरासत में खड़े अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए मौत का सामान खाली बोतलों में भरा जा रहा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों की कमर तोड़ दी। पुलिस ने नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनके पास से नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें—

नाबालिग बेटी से सात माह तक दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले पिता को आखिरी सांस तक जेल

विभिन्न कंपनियों के मार्का थे तैयार
पंचायत चुनाव में शराब की खपत पूरी करने के लिए क्षेत्र में नकली शराब बनाने का कारोबार बढ़ा तो पुलिस ने सख्ती करते हुए कई गोदामों पर छापेमारी करते हुए नकली शराब बनाने वालों को सबक सिखाया। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि मक्खनपुर क्षेत्र में ईंट के भट्टे के समीप नकली शराब बनाने की जानकारी होने पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपने नाम वीरेंद्र, नीरज, नरेंद्र, प्रमोद और रविंद्र बताए। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के मार्का और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। यह लोग नकली शराब तैयार कर उसे खाली बोतलों में भरकर पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी में थे।