फिरोजाबाद। पीएफ घोटाले को लेकर बिजली विभाग कर्मचारियों ने तालाबंदी कर विरोध जताया। विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने कार्यालयों में ताला जड़कर विरोध जताया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। विद्युत कर्मचारी हमारा पैसा वापस करो जैसे नारे लगाकर विरोध जता रहे थे। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते विद्युत कार्यालय पर बिल जमा करने आए उपभेाक्ताओं को वापस लौटने को विवश होना पड़ा।