22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबिनमैनों की होगी छुट्टी अब स्टेशन मास्टर संभालेंगे रेल की कमान, पावर केबिन के माध्यम से होगा ट्रेनों का होगा संचालन, देखें वीडियो

— फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर बनीं छह केबिनों को किया जाएगा समाप्त।— इलेक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग का कार्य पूरा होने के साथ ही बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार।

2 min read
Google source verification
Tundla Railway Station

Tundla Railway Station

फिरोजाबाद। इलाहाबाद मंडल में फिरोजाबाद के टूंडला जंक्शन का बड़ा ही महत्व है। यह स्टेशन कई बातों को लेकर महत्वपूर्ण है। यहां रेलवे ने अपना नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है। रेलवे अब यहां इलेक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग के साथ ही दो नए प्लेटफार्म और एक और दो प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का काम कर रहा है। डीआरएम इलाहाबाद की देखरेख में यह कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें—

TeachersDay: इस शिक्षक ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, दो साल में बढ़ गई छात्र—छात्राओं की संख्या

इलेक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग का चल रहा कार्य
डीआरएम अमिताभ कुमार ने बताया कि स्टेशन पर इंटरलाॅकिंग काफी पुरानी हो गई थी। इसकी वजह से ट्रेनों के संचालन में काफी परेशानी होती थी। ट्रेनों का समय से संचालन कराने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग का कार्य कराया जा रहा है। परिचालन की दृष्टि से यह स्टेशन काफी महत्वपूूर्ण है। इलाहाबाद मंडल के इलाहाबाद, कानपुर और टूंडला जंक्शन क्रू चेंजिंग के प्रमुख स्टेशन हैं। यहां नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है।

यह भी पढ़ें—

विधानसभा उप चुनाव में भाजपा आईटी सेल दिखाएगा कमाल, रूपरेखा हुई तैयार

10 अक्टूबर तक करेंगे कार्य पूरा
इस कार्य को संभवतः 10 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक ट्रेनों का संचालन स्टेशन मास्टर और केबिनमैन के सहयोग से किया जाता था। इसके लिए टूंडला में छह केबिन संचालित हैं। इलेक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग के बाद इन सभी केबिनों को समाप्त कर दिया जाएगा। पावर केबिन के माध्यम से स्टेशन मास्टर के द्वारा ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ऐसा होने के बाद ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ जाएगी। आवागमन समय से हो सकेगा। यार्ड री-माॅडलिंग के साथ ही प्लेटफार्म नंबर पांच को दुरुस्त कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें—

टूंडला विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाया यह प्लान, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश और जिला स्तरीय नेता लगाएंगे गांव की दौड़

टूंडला पर बन रहे दो नए प्लेटफार्म
दो नए प्लेटफार्म भी बनने हैं। काॅमन गुड्स लाइन का रूपांतरण किया गया है। जहां पहले केवल मालगाड़ी चला करती थीं वहां अब सवारी गाड़ी भी चला करेंगी। री-माॅडलिंग को लेकर कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एनामुल हक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनु प्रकाश दुबे, वरिष्ठ मंडल सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर नीरज यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पीके शाक्य, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वीके गौतम, बिजली इंजीनियर एससी तिवारी, डीटीएम समर्थ गुप्ता, मुुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।